logo-image

IPL 2019: 10 लाख रुपये से ज्यादा का पड़ गया इस खिलाड़ी का 1 रन

बेन स्टोक्स इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 9 मैच खेले, जिसमे वह मात्र 20.5 की औसत से 123 रन ही बना पाए.

Updated on: 27 Apr 2019, 07:59 PM

नई दिल्‍ली:

आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल नीलामी में शामिल हुए सबसे महंगे खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स का नाम है. आईपीएल 2019 अब बेन स्टोक्स के लिए खत्म हो गया है, वह विश्व कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड वापस लौट गये हैं. यह सीजन बेन स्टोक्स के लिए बहुत ही खराब रहा है. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 9 मैच खेले, जिसमे वह मात्र 20.5 की औसत से 123 रन ही बना पाए.

यह भी पढ़ेंः IPL 12 में यूपी की कोई टीम नहीं फिर भी यहां के ये खिलाड़ी मचा रहे हैं धमाल

अगर गेंदबाजी की बात करें तो उसमें भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, वह इस सीजन अपनी टीम के लिए मात्र 6 विकेट ही हासिल कर पाए और 11.22 की बहुत खराब इकॉनामी रेट से रन खर्च कर बैठे थे.राजस्थान रॉयल्स की टीम को बेन स्टोक्स का एक-एक रन महंगा पड़ा है. दरअसल, उन्हें 12,50,00000 करोड़ रुपये के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और वह मात्र 123 रन ही बना पाये. इस लिहाज से देखा जाये, तो राजस्थान की टीम को बेन स्टोक्स का 1 रन 10,16208 लाख रुपये का पड़ गया है.

2018 में 1 रन पड़ा था 6 लाख से ज्यादा का
उनका पिछला सीजन भी राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2018 में भी वह अपने खेले 13 मैचों में 16.33 की औसत से मात्र 196 रन ही बना पाये थे. आईपीएल 2018 में उनका 1 रन राजस्थान रॉयल्स की टीम को 6,37,755 लाख रुपये का पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः पूनम यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश

आईपीएल 2017 बेन स्टोक्स के लिए अच्छा रहा था. इस सीजन में उन्होंने पुणे वरियर्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 31.60 की औसत से 316 रन बनाये थे. इसमे एक शतक भी शामिल था. उन्होंने इस सीजन गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया था और 7.18 की बेहतरीन इकॉनामी रेट से 12 विकेट हासिल किये थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल 2017 में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से भी नवाजा गया था.