logo-image

IPL Auction में चमके आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण, इस टीम ने 8.4 करोड़ में खरीदा

वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा

Updated on: 19 Dec 2018, 11:30 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है. मंगलवार को 12वें सीजन की नीलामी जयपुर में हुई. IPL 2019 Auction के लिये यह दिन काफी हैरतअंगेज रहा. जिसकी मुख्य वजह टीम मालिकों के अजीबो-गरीब फैसले रहे. इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदार ही नहीं मिल सका. वहीं दूसरी ओर उन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा कीमत मिल गई, जिनके बारे में पहले कोई जानता ही नहीं है.

IPL 2019 के लिए होने वाली नीलामी में कुल 351 खिलाड़ी शामिल थे. पहले दिन की नीलामी में कुल 60 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. मंगलवार को हुई नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने कुल ₹106 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च कर दिए. अगले साल होने वाले IPL के लिए जारी इस नीलामी पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों की नजरें गड़ी हुई हैं.

आइए एक नज़र डालते हैं मंगलवार को हुई नीलामी पर-

10 सबसे महंगे खिलाड़ी

  1. वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा
  2. जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा
  3. सैम कर्रन को पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा
  4. कॉलिन इंग्राम को दिल्ली ने 6 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा
  5. मोहित शर्मा को चेन्नई ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
  6. अक्षर पटेल को दिल्ली ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
  7. कार्लोस ब्रैथवेट को कोलकाता ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
  8. शिवम दूबे को बेंगलूरू ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
  9. मोहम्मद शमी को पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा
  10. प्रभसिमरन सिंह को पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा

10 सबसे सस्ते खिलाड़ी, जिन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर ही खरीदा गया

  1. ऋतुराज गायकवाड़
  2. जलज सक्सेना
  3. अंकुश बेंस
  4. नथु सिंह
  5. बंडारू अयप्पा
  6. अर्शदीप सिंह
  7. अग्निवेश अयाची
  8. हरप्रीत बरार
  9. निखिल शंकर नाइक

10 बड़े खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला कोई खरीदार

  1. ब्रैंडन मैकुलम
  2. क्रिस वोक्स
  3. शॉन मार्श
  4. कोरे एंडरसन
  5. एंजेलो मैथ्यूज
  6. एलेक्स हेल्स
  7. रायली रोसो
  8. मोर्ने मोर्केल
  9. डेल स्टेन
  10. क्रिस जॉर्डन