logo-image

केंद्र सरकार बेचेगी एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी, ममता बनर्जी ने जताया विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध करते हुए आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

Updated on: 29 Mar 2018, 11:41 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध करते हुए आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

रणनीतिक विनिवेश की ओर से आज जारी की गई अधिसूचना के अनुसार एअर इंडिया की खस्ता हालत को सुधारने के लिए सरकार ने एअर इंडिया के विनिवेश के लिए बोली लगाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: डेटा लीक: सरकार ने फेसबुक को जारी किया नोटिस, 7 अप्रैल तक मांगा जवाब

इसके लिए सरकार ने अर्नेस्ट एंड यंग को ट्रांजैक्शन एडवायजर नियुक्त किया है। साथ ही एअर इंडिया की सब्स‍िडरी AISAT और AIXL की भी 50 फीसदी हिस्सेदारी शामिल होगी।इसके लिए सरकार ने इच्छुक इनवेस्टर्स को 28 मई तक का समय दिया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा,' मीडिया के जरिए मुझे सरकार की एयर इंडिया के एक बड़े हिस्से की नीलामी का पता चला है। हम इल आदेश का पुरजोर विरोध करते हैं और इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं।'

उन्होंने कहा यह सरकार देश को बेचना चाहती है।

ममता ने कहा,'हमें किसी भी हालत में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को अपना देश बेचने से रोकना होगा।'

ये भी पढ़ें: सैमसंग 'GALAXY J7 Prime 2' भारत में लांच, कीमत मात्र 13,990/- रु