logo-image

बजट 2017: बजट में खेलों के लिए पिछले साल से 350 करोड़ ज्यादा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश करते हुए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के बजट में 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की।

Updated on: 01 Feb 2017, 09:17 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश करते हुए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के बजट में 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की।

खेल बजट को बढ़ाकर 1943.21 करोड़ रुपये कर दिया गया है। 2016-17 में खेल के लिए सरकार ने 1,592 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

'खेलो इंडिया' योजना का बजट बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछले साल इस योजना के लिए 140 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

और पढ़ें: जीडीपी के मुकाबले राजकोषीय घाटे को 3.2 फीसदी करने का लक्ष्य

खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में 122 करोड़ का इजाफा किया है। इसके लिए सरकार 321.8 करोड़ रुपये देगी।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को खेल बजट में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। सरकार ने साई को 481 करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले साल इसके लिए सरकार ने 416 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

जम्मू एवं कश्मीर के खेल बजट में कोई बढोतरी नहीं हुई है। उसके लिए 75 करोड़ रुपये की पुरानी राशि को ही बरकरार रखा गया है।

और पढ़ें: बजट 2017: जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

राष्ट्रीय सेवा योजना को अब 144 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले इसके लिए 137.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

राष्ट्रीय खेल महासंघ के बजट को 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 302.18 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

भारत को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। खेल का बजट बढ़ने में इस तथ्य की भी भूमिका रही है।