logo-image

बिजनसमैन राहुल बजाज ने कहा- नहीं मिला था RSS चीफ मोहन भागवत से मिलने का न्योता

देश के जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत मिलने की अटकलों पर उन्होंने खुद विराम लगा दिया है.

Updated on: 06 Jan 2019, 10:29 PM

नई दिल्ली:

देश के जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत मिलने की अटकलों पर उन्होंने खुद विराम लगा दिया है. राहुल बजाज ने कहा मुझे आरएसएस की तरफ से मोहन भागवत से मिलने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. जब मैं पुणे में था तो उससे शहर के आरएसएस का काम देखने वाले राजेश लोया ने मुझे कहा था कि आप आरएसएस मुख्यालय का दौरा कर सकते हैं. तब मैंने कहा था कि अगर मेरा पास समय हुआ तो मैं वहां जाने में खुशी महसूस करूंगा.

राहुल बजाज के मुताबिक जब वो पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान राजेश लोया से मिले तो उन्होंने उनसे कहा, आप हमारे मुख्यालय नहीं गए हैं. इसलिए जब आपकी व्यस्तता खत्म हो जाए तो आप एक बार वहां का दौरा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही थी कि राहुल बजाज संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे. मिलने के कारणों को लेकर अटकलों का दौर गर्म था.