logo-image

पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया वॉर मेमोरियल, कहा- राष्ट्रहित में लूंगा सदा फैसला

40 एकड़ में बनाया गया ये मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है. वॉर मेमोरियल को देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले 25 हजार 942 से वीर जवानों की याद में बनाया गया है.

Updated on: 25 Feb 2019, 06:31 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 फरवरी) इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया. 40 एकड़ में बनाया गया ये मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है. वॉर मेमोरियल को देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले 25 हजार 942 से वीर जवानों की याद में बनाया गया है.

बता दें कि पहली बार 1960 में सशस्त्र बलों ने नेशनल वॉर मेमोरियल को बनाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसपर काम नहीं शुरू हुआ. लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद अक्टूबर 2015 में इस स्मारक निर्माण को मंजूरी दी गई. यानी 55 साल बाद इसे पूरा किया गया.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया 

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

तीनों सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री के साथ पीएम मोदी ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करके दी श्रद्धांजलि

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति जलाकर वॉर मेमोरियल का किया उद्घाटना

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के पुजारियों ने पढ़ी प्रार्थना

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच गए हैं. यहां तीनों सेना प्रमुखों समेत रक्षा मंत्री ने उनका स्वागत किया



calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

वॉर मेमोरियल में घूम रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

यहां तीनों सेना प्रमुखों समेत रक्षा मंत्री ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने तीन परमवीरों से मुलाकात की.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच गए हैं.


 

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

जीए तो भी देश के लिए मरे तो भी देश के लिए...जीए भी तो तिरंगे के लिए और मरे भी तो तिरंगे के लिए : पीएम मोदी



calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

जीए तो भी देश के लिए मरे तो भी देश के लिए...जीए भी तो तिरंगे के लिए और मरे भी तो तिरंगे के लिए : पीएम मोदी

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

मैं सदा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए ही फैसला लूंगा:पीएम मोदी 

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

आपके सामने एक मजबूत सरकार है, जिसे नामुमकिन से मुमकिन बनाने आता है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

मोदी याद रहे ना रहे लेकिन इस देश के वीर सपूतों की याद अजर अमर रहनी ही चाहिए :पीएम मोदी 

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने महानायकों के साथ अन्याय किया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने सेना को बना लिया था कमाई का साधन: पीएम मोदी

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

बोफोर्स घोटाला से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाला तक जांच सिर्फ एक ही परिवार तक पहुंची है:पीएम मोदी

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार सेना को मजबूत करने के लिए आधुनिक एयरक्राफ्ट, पनडुब्बी, अत्याधुनिक राइफले खरीदने और बनाने का काम शुरू किया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

राफेल जब आसामान में उड़ान भरेगा तो इनकी सारी कोशिशों को नामाक कर देगा: पीएम मोदी

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- पिछली सरकार ने जवानों के साथ अन्याय किया. 

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

हमने जवानों के लिए 2 लाख 30 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदे-पीएम मोदी

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

भारतीय सेना की शक्ति को आज वैश्विक पटल पर सम्मान दिया जा रहा है. भारतीय सेना एक ऐसी सेना है, जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

बहुत लंबे समय से आपकी मांग थी कि आपके लिए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाया जाए. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे आपको ये बताने का सौभाग्य मिला है कि एक नहीं बल्कि हम ऐसे तीन सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाने जा रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

नामुमकिन को मुमकिन किया जा रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का काम किया गया : पीएम मोदी

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

देश की सेना का मनोबल, देश की सुरक्षा तय करता है. इसलिए हमारे सभी प्रयासों में हमारी सोच और हमारी approach का केंद्रबिंदु हैं हमारे सैनिक, हमारे फौजी भाई: पीएम 

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

बीते दशकों से वॉर मेमोरियल बनाने की मांग हो रही थी, लेकिन कोई पिछली सरकारों द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ. लेकिन आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

आप सभी भूतपूर्व नहीं, अभूतपूर्व हैं क्योंकि आप जैसे लाखों सैनिकों के शौर्य और समर्पण के कारण ही आज हमारी सेना की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में होती है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

वन रैंक वन पेंशन योजना में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई: पीएम मोदी

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

वन रैंक वन पेंशन योजना में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई: पीएम मोदी

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने वन रैंक, पेंशन योजना लागू किया: पीएम मोदी

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

मैं राष्ट्र रक्षा के सभी मोर्चों पर, मुश्किल परिस्थितियों में डटे हर वीर-वीरांगना को भी नमन करता हूं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को किया नमन