logo-image

बजट सत्र: अनंत कुमार ने कहा- दलितों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध, संसद की कार्रवाई स्थगित

बजट सत्र के दूसरे चरण में हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही एकदम रुक गई है। 15वें दिन भी सदन में हंगामे के आसार हैं।

Updated on: 03 Apr 2018, 12:49 PM

नई दिल्ली:

बजट सत्र के दूसरे चरण में हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही एकदम रुक गई है। 15वें दिन भी सदन में हंगामे के आसार हैं। इससे पहले 14वें दिन कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ जिसके बाद इसे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तेलुगू देशम (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस ने आज भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

गौरतलब है लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे की वजह से लगातार पिछले 5 दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं हो पा रहा है।

Budget Session LIVE Updates:

दलितों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है: अनंत कुमार, केंद्रीय मंत्री

# बजट सत्र : हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

# SC/ST कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों से की शांति बनाए रखने की अपील 

# बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, आरजेडी के मनोज झा और टीडीपी के सी एम रमेश ने राज्यभा सदस्य के तौर पर ली शपथ।

# हंगामे के कारण लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

# सीएम चंद्रबाबू नायडू सदन पहुंचे

# सरकार दलितों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

# इराक में मारे गए भारतीयों की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर पंजाब के सांसदो का विरोध प्रदर्शन

# सीएम चंद्रबाबू नायडू आज संसद में आंध्र को विशेष दर्जे मामले पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मिलेंगे, इस दौरान वो किसी भी केंद्रीय मंत्री या बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे।

# आंध्र को विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसदो का विरोध प्रदर्शन 

#टीएमसी सांसदों का दलितों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के विरोध में संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन