logo-image

विप्रो को मिला धमकी भरा ई-मेल, फिरौती नही दी तो करेंगे रासायनिक हमला

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को धमकी भरा इ-मेल मिला है। मेल में 25 मई तक 500 करोड़ रुपये ईमेल में दिए गए तरीकों से देने की बात कही है।

Updated on: 07 May 2017, 12:21 AM

नई दिल्ली:

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को धमकी भरा ई-मेल मिला है मेल में 25 मई तक 500 करोड़ रुपये ई-मेल में दिए गए तरीकों से देने की बात कही है

फिरौती न देने पर ड्रोन के जरिये कंपनी की कैंटीन में राइसीन नाम का ज़हरीला पदार्थ मिलाने की धमकी दी है। विप्रो भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है 

मेल भेजने वाले शख्स ने दावा किया है कि उसके पास 1 किलो 'राइसीन' है उस शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि वे अपने दावे को साबित करने के लिए 2 ग्राम राइसीन लिफाफे में विप्रो के दफ्तर में भेजेगा

मेल में दी गयी धमकी में न सिर्फ कैंटीन में ज़हरीला पदार्थ फैलाने की धमकी है बल्कि दफ्तर के टॉयलेट सीटों पर भी इस पदार्थ को फैलाने की धमकी दी है

और पढ़ें: दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस लीक, 300 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, केजरीवाल ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है

कंपनी ने इस मामले की शिकायत बेंगलुरु पुलिस अपराध शाखा में दर्ज करा दी है ये मामला आईटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है कंपनी की आतंरिक सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है

'राइसीन' नामक इस ज़हरीले पदार्थ का इस्तेमाल दुनियाभर की खुफिया एजेंसियां अपने दुश्मनों को निपटाने के लिए करती हैं

अमेरिका और दूसरे विकसित देशों में राइसीन लगे लिफाफों का इस्तेमाल कर जाने-माने लोगों को दहशत मे डालने की कोशिश होती रही है

और पढ़ें: जब जेल में बंद शहाबुद्दीन के फोन पर लालू यादव ने कहा, 'लगाओ फोन एसपी को'