logo-image

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा डेढ़ अरब के पार

सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप के अब पूरी दुनिया में 1.5 अरब मासिक यूजर हो गए हैं, जो रोजाना करीब 60 अरब मैसेज सेंड या रिसीव करते हैं।

Updated on: 01 Feb 2018, 05:03 PM

नई दिल्ली:

सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप के अब पूरी दुनिया में 1.5 अरब मासिक यूजर हो गए हैं, जो रोजाना करीब 60 अरब मैसेज सेंड या रिसीव करते हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को यह घोषणा की।

चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा के बाद वित्तीय परिणाम का जिक्र करने के दौरान जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अब सबसे ज्यादा स्टोरी साझा करने वाला लोकप्रिय प्रोडक्ट बन गया है, व्हाट्स ऐप दूसरे स्थान पर है।

वेबसाइट 'टेकक्रन्च' की रिपोर्ट के मुताबिक, 17.8 करोड़ स्नैटचैट यूजर के मुकाबले इंस्टाग्राम 'स्टोरीज' और व्हाट्स ऐप 'फीचर' को रोजाना इस्तेमाल करने वाले अब 30 करोड़ सक्रिय यूजर हैं।

और पढ़ें: बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की उछाल

फेसबुक ने 19 फरवरी, 2014 को 19 अरब डॉलर में व्हाट्स ऐप का अधिग्रहण किया था। भारत में व्हाट्स ऐप के फिलहाल 20 करोड़ से ज्यादा सक्रिय मासिक यूजर हैं।

और पढ़ें: रेलवे के लिए सरकार ने दिया 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन - ब्रॉडगेज में तब्दील होगा पूरा रेल नेटवर्क