नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बड़ा ऐलान किया. इसके तहत इस साल सभी दुर्गा पूजा समितियों (Durga puja committees) को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इन समितियों को बिजली बिलों पर 25 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की गई है. इससे दुर्गा पूजा समितियों पर पैसे का कम बोझ पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःअब केवल 12 बैंक ही रह जाएंगे सरकारी, जानें बैंकों के विलय पर क्या होगा आप पर असर
भारत में कई पर्व मनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक है दुर्गा पूजा. इस उत्सव में शक्ति रुपा मां भगवती की आराधना की जाती है. देश के अलग-अलग राज्यों में यह पर्व मनाया जाता है, लेकिन पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर होता है. इस साल दुर्गा पूजा 4 अक्टूबर (शुक्रवार) से 8 अक्टूबर (मंगलवार) तक मनाया जाएगा. इसे लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee announces
— ANI (@ANI) August 30, 2019
Rs. 25,000 each for all Durga puja committees this year. Also announces a 25% concession on electricity bills to Durga puja committees (file pic) pic.twitter.com/sC8HcFbzTS
दुर्गा पूजा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर कई समितियां मौजूद हैं. इस पर ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा की सभी समितियों के लिए 25-25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही दुर्गा पूजा के लिए बिजली बिल में भी रियायत दी है. इन समितियों को बिल में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी.
RELATED TAG: Cm Mamata Banerjee, West Bengal, Durga Puja, Durga Puja 2019,
Live Scores & Results