logo-image

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई सरकारी वेबसाइट हैक, भारतीय हैकर्स पर आरोप

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां पर कई मंत्रालयों की वेबसाइट हैक कर ली गई।

Updated on: 15 Aug 2017, 12:30 AM

highlights

  • पाकिस्तान में कई वेबसाइटें हैक
  • भारतीय हैकरों पर पाकिस्तान के मंत्रालयों की वेबसाइट हैक करने का आरोप

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां पर कई मंत्रालयों की वेबसाइट हैक कर ली गई। पाकिस्तान ने दावा किया है कि ये सभी वेबसाइट भारतीय हैकरों ने हैक किया है। पाकिस्तान के दावे के मुताबिक हैकिंग के बाद भारतीय सेना के समर्थन और तारीफ में उसपर कई संदेश भी लिखे गए हैं।

पाकिस्तान ने जो दावा किया है उसके मुताबिक भारतीय हैकरों ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय समते कई वेबसाइटों को हैकरों ने अपना शिकार बनाया है। जिस हैकरों के ग्रुप ने ये हैकिंग की है उसका नाम LulzSec India है।

ये भी पढ़ें: भीषण बाढ़ की चपेट में बिहार, 41 की मौत, 65 लाख आबादी प्रभावित

हालांकि इस मामले में पाकिस्तान की सरकार के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल वहां ये वेबसाइटें नहीं खुल रही है।

गौरतलब है कि दोनों देशों की तरफ से हैकर्स आए दिन किसी ना किसी मौके एक-दूसरे के वेबसाइटों को हैक करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- न्यू इंडिया भेदभाव मुक्त हो, 10 खास बातें