logo-image

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान जारी

आस्ट्रेलिया में मतदान करना अनिवार्य है और रिकॉर्ड 1.64 करोड़ नामांकित मतदाता हैं. देश में हर तीन साल पर चुनाव होते हैं.

Updated on: 18 May 2019, 01:18 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया. एक दशक में ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में राजनीतिक मतभेदों के चलते अस्थिर माहौल देखने को मिला है, ऐसे में यह चुनाव महत्वपूर्ण है. बीबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि जब से उन्होंने मैल्कम टर्नबुल की जगह ली है तब से नौ महीनों में उन्होंने अपनी कंजर्वेटिव सरकार को एकजुट किया है.


विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉटर्न इस चुनाव में मॉरिसन के खिलाफ लड़ रहे हैं. आस्ट्रेलिया में मतदान करना अनिवार्य है और रिकॉर्ड 1.64 करोड़ नामांकित मतदाता हैं. देश में हर तीन साल पर चुनाव होते हैं, लेकिन 2007 के बाद से किसी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल नहीं पूरा किया है. मतदान पूर्व प्रधानमंत्री बॉब हॉक के निधन के महज दो दिनों बाद हो रहा है। उन्होंने लंबे समय तक बतौर प्रधानमंत्री सेवा दी. सर्वेक्षणों में दर्शाया गया है कि अर्थव्यवस्था, रहन-सहन का स्तर, पर्यावरण और स्वास्थ्य मतदाताओं के लिए मुख्य मुद्दे हैं.