logo-image

बैंकों का पैसा लौटाने को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्‍या बेचैन, कही ये बड़ी बात

विजय माल्‍या ने एक ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकों से क्यों नहीं कहते कि वो उनसे पैसे ले लें.

Updated on: 14 Feb 2019, 09:57 AM

नई दिल्ली:

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या अब बैंकों को पैसे लौटाने के लिए बेचैन हो गया है. विजय माल्‍या ने एक ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकों से क्यों नहीं कहते कि वो उनसे पैसे ले लें. विजय माल्‍या का कहना है कि पहले भी सेट्लमेंट का ऑफर दिया गया था पर बैंकों का रवैया उत्‍साहजनक नहीं रहा था. गुरुवार सुबह विजय माल्या ने अपनी बेचैनी दिखाते हुए एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट किए.

पिछले दिनों लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बहस में कहा था, 'जो लोग देश से भाग गए हैं, वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए.' माना जा रहा है कि माल्या ने पीएम नरेंद्र मोदी की इसी बात का जवाब दिया है. माल्या ने लिखा है, ''पीएम के पिछले भाषण के बारे में मुझे पता चला. वो बहुत अच्छा बोलते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक आदमी 9000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया है. उनका इशारा मेरी तरफ था. मैं बड़े ही आदर से पीएम से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों वो बैंक को मेरे से पैसा लेने को नहीं कहते हैं. कम से कम इससे पब्लिक फंड की रिकवरी हो जाएगी. मैंने कर्नाटाक हाई कोर्ट में सेट्लमेंट का ऑफर पहले ही दे दिया है.''