logo-image

VIDEO: गुलाम नबी आजाद बोले- EU सांसदों को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत, लेकिन देश के सांसदों को नहीं

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यूरोपियन यूनियन सांसद के जम्मू-कश्मीर के दौरे को लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है

Updated on: 29 Oct 2019, 05:51 PM

नई दिल्ली:

यूरोपियन यूनियन के सांसद सोमवार को भारत दौरे पर आए. मंगलवार यानी आज प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का दौरा है. इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की आलोचना और विरोध किया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यूरोपियन यूनियन सांसद के जम्मू-कश्मीर के दौरे को लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मुझे इस पर आपत्ति है कि देश के सांसदों को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक आयोजित दौरा है.

यह भी पढ़ें- फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने किया पलटवार, बोले- 50-50 फॉर्मूले' के वादे से मुकर रहे CM

कांग्रेस लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. इसके अलावा बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी दौरा रद्द करने की मांग की थी. यूरोपीय सांसद के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने खुद केंद्र के इस रवैये पर विरोध किया है. कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि यह देश की संसद और लोकतंत्र का अपमान है.

यह भी पढ़ें- कोच्चि में एक व्यापारी की आत्महत्या के विरोध में धरना, बाजारों में पसरा सन्नाटा

कांग्रेस ने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर यूरोपीय सांसद के प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने का मौका मिल रहा है तो यह अवसर विपक्ष को क्यों नहीं मिला. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने खुद केंद्र सरकार के इस रवैये पर हैरानी जताई है. बता दें कि यूरोपीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएगा.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में कांग्रेस का नहीं है कार्यालय, व्हाट्सएप से चल रही पार्टी

भारत की संसद और लोकतंत्र का अपमान -जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब भारतीय नेताओं को जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने से रोका गया तो सीना ठोककर राष्ट्रवाद की बात करने वाले ने क्या सोचकर यूरोपीय नेताओं को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दी. उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे भारत की अपनी संसद और हमारे लोकतंत्र का अपमान है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने में क्यों हो रही है देरी, इस BJP नेता ने बताई वजह

भारतीय संसद के संप्रभुता का अपमान -आनंद शर्मा

इस मुद्दे पर कांग्रेस के पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह भारतीय संसद के संप्रभुता का अपमान है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि उसने संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन क्यों किया? इस पर समिति को जानकारी नहीं दी गई.

भारत के आंतरिक मामले में किसी विदेशी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं: शेरगिल

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यूरोपियन सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूरोपियन संसद के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. क्योंकि यह देश का आंतरिक मामला है. शेरगिल ने आगे कहा कि जब पीएमओ यूरोपियन डेलिगेशन की मेजबानी कर सकता है और उनके जम्मू-कश्मीर दौरे की व्यवस्था कर सकता है तो यही शिष्टाचार विपक्ष के साथ क्यों नहीं?