logo-image

जाधव को राजनयिक सहायता की मांग करेंगे: नायडू

वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले को एक 'अहम जीत' करार दिया है।

Updated on: 18 May 2017, 09:33 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) के फैसले को एक 'अहम जीत' करार दिया और कहा कि भारत एक बार फिर जाधव को राजनयिक संपर्क मुहैया कराने की मांग करेगा।

नायडू ने ट्वीट किया, 'कुलभूषण जाधव मामले में भारत की यह अहम जीत है।' नायडू ने संवाददाताओं से कहा, 'हम उन्हें राजनयिक संपर्क प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसे सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य बनता है..वे (पाकिस्तान) बेनकाब हो चुके हैं। उन्हें वियना संधि का सम्मान करना पड़ेगा।'

भारत को बड़ी राहत देते हुए आईसीजे ने गुरुवार को पाकिस्तान से मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव को फांसी नहीं देने और इस आदेश के क्रियान्वयन के लिए इस्लामाबाद द्वारा उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में कैसे एक-एक कर खारिज हुई पाकिस्तान की दलील

भारत ने मार्च 2016 में जाधव की गिरफ्तारी के बाद से लेकर अब तक उन्हें राजनयिक संपर्क प्रदान करने के लिए पाकिस्तान से 16 बार अनुरोध कर किया, लेकिन हर बार इनकार किया गया।

इसे भी पढ़ेंः इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, पाकिस्तान को देना होगा काउंसलर एक्सेस