logo-image

BREAKING NEWS :लखनऊ: लालबाग में एक फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

pm modi, narendra modi, up news mp news punjab news, delhi news, ncr news ,rajasthan news, Himachal news, maharastra news, bihar news, chattisgarh news live, breaking updates, hindi news, news updates, india news, breaking news

Updated on: 13 Feb 2019, 03:26 PM

नई दिल्ली:

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

लखनऊ: लालबाग में एक फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान : आंदोलनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव


राजस्थान : आंदोलनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

जयपुर : विधानसभा में रखा गया गुर्जर आरक्षण विधेयक


जयपुर : विधानसभा में रखा गया गुर्जर आरक्षण विधेयक,   राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक सदन में रखा गया, मंत्री बीडी कल्ला ने सदन में रखा आरक्षण विधेयक, विधेयक में ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 26 फीसदी करने का है प्रावधान, ओबीसी आरक्षण के भीतर ही गुर्जर सहित 5 जातियों को अलग से 5 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के रूम नंबर 3 में ऐसा क्या हुआ जो घबराकर बाहर निकले सभी जज?


पूरी खबर पढ़ें-https://bit.ly/2UXo3jR

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

सीट बटबारे को लेकर बोले HAM नेता जीतन मांझी


HAM नेता जीतनराम मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर कहा, "हम पहले भी कह चुके हैं, हम महागठबंधन का हिस्सा है, और रहेंगे... "हम उस वक्त लालू जी की मदद करने आए थे, जब कोई नहीं आया था... हम किसी से कम नहीं हैं, महागठबंधन में हमारा योगदान ज़्यादा है. NDA में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता."



calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

इमाम के खिलाफ दर्ज हुआ नाबालिग लड़की पर यौन हमला करने का केस



केरल : पुलिस ने थोलीकोड जमात के मुख्य इमाम शफीक अल कसीमी के खिलाफ एक नाबालिग लड़की पर यौन हमला करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट तथा IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इमाम को जमात कमेटी मिलंबित कर चुकी है.

 



calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं ने कुंभ पहुंचकर किया स्नान



भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं ने प्रयागराज में कुंभ मेले में पवित्र स्नान किया.



calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

बिहार विधानसभा की सुरक्षा में चूक

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

ताजमहल संरक्षण मामले में SC ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई फटकार


ताजमहल संरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई फटकार. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से 4 सप्ताह में विज़न डॉक्यूमेंट पेश करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए तत्परता दिखानी चाहिए, उत्तर प्रदेश सरकार 4 सप्ताह में विज़न डॉक्यूमेंट दें, क्योंकि हम ताजमहल को लेकर चिंतित हैं.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

CAG Report : एनडीए सरकार की Rafale Deal यूपीए सरकार की तुलना में 2.86% सस्‍ती


पढ़ें पूरी खबर-https://bit.ly/2Go6XIO

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

वाराणसी : रेलवे टेंडर को लेकर दो गुटों में झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे


 


वाराणसी में रेलवे टेंडर को लेकर दो गुटों में झड़प हो जाने से दोनों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई. बताया जा रहा है कि रेलवे पार्किंग के टेंडर को लेकर हुई मारपीट. मौके पर पहुचीं रेलवे और स्थानीय पुलिस फ़ोर्स मौके पर मूकदर्शक बने रहे. रेलवे के सुरक्षाकर्मी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की पार्किंग को लेकर डाला जा रहा है टेंडर . सिगरा थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस का मामला.


 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए हुई स्थगित

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

कैग की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई, इसमें राफेल सौदे का विवरण भी शामिल है


भारतीय वायु सेना में पूंजी अधिग्रहण पर कैग की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई है, इसमें राफेल सौदे का विवरण भी शामिल है.



calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

साढ़े चार साल में देश में कहीं कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है: किरेन रिजिजू


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है, "पिछले साढ़े चार साल में उरी में हुए हमले, और पठानकोट जैसे सीमांत इलाकों में हुए बम विस्फोट और हमलों के अलावा भारत के किसी भी हिस्से में कहीं कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है, क्योंकि हम सुरक्षा उसी तरह कर पाए, जैसा हमने सोचा था... इसका अर्थ यह नहीं है कि हमलों की कोशिशें नहीं हुईं, लेकिन पहले से की गई तैयारी तथा खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई गिरफ्तारियों से काफी मदद मिली..."



calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

राजसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए हुई स्थगित

calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली : पश्चिम विहार इलाके में 200 झुग्गियाों में लगी आग


दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की 200 झुग्गियों में रात में आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया. आग में एक महिला जख्मी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.