logo-image

अब UP के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा बाबा गोरखनाथ का पाठ

गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद यूपी के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में नया बदलाव होने जा रहा है।

Updated on: 18 Jun 2018, 05:32 AM

नई दिल्ली:

गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद यूपी के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में नया बदलाव होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को लेकर नया पाठ्यक्रम जारी किया गया है जिसमें अब उपन्‍यासकार मुंशी प्रेमचंद, शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल और शहीद बंधू सिंह के साथ बाबा गोरखनाथ के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।

नए पाठ्यक्रम में कक्षा 6, 7 और 8 की किताबों में बाबा गोरखनाथ, बाबा गंभीरनाथ, स्वामी प्रणवानंद, शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह की जीवनी को शामिल किया गया है।

गोरखपुर के बीएसए भूपेन्‍द्र नारायण सिंह ने बताया कि इसको लेकर 8 लाख से अधिक किताबें मंगाई जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा, 'इस साल पाठ्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। गुरु गोरखनाथ को इस साल से कक्षा छह के महान व्यक्तित्व पुस्तक में शामिल किया गया है।'

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने आईएएस अधिकारियों को दी सुरक्षा की गारंटी

नारायण ने बताया कि बच्चों को पुस्‍तकों के साथ स्‍कूल ड्रेस, कॉपी-किताब, स्कूल बैग, जूते-मोजे के साथ अन्‍य जरूरी सामान 15 जुलाई से पहले विद्यालयों में उपलबध करा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इन्ही किताबों में गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के महान क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह की जीवनी भी शामिल की गई है। इसके अलावा बच्‍चों को आल्‍हा-उदल, रानी अवंतीबाई के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 6 में 32 अध्‍याय थे लेकिन, इस बार बढ़कर 38 अध्‍याय हो गए हैं।

और पढ़ें: अगर BJP का साथ छोड़ते हैं नीतीश तो 'महागठबंधन' में शामिल करने पर हो सकता है विचार : कांग्रेस