logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

'दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर को कांग्रेस और AAP ने आग में झोंक दिया'

नए साल की शुरुआत से ही सभी राजनीतिक दल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जुट गए हैं.

Updated on: 01 Jan 2020, 01:33 PM

नई दिल्ली:

नए साल की शुरुआत से ही सभी राजनीतिक दल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जुट गए हैं. इसी क्रम में BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली जैसे शांत शहर में नागरिकता कानून के खिलाफ अफवाह फैलाकर हिंसा को भड़काया. हिंसा की आड़ में पब्लिक प्रॉपर्टी को तबाह किया गया. इस सबके लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ही जिम्मेदार है. उनको अपने इस कृत्य के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पर देश के लोगों की नजर है. सभी को यह जानना है कि आखिर दिल्ली किसकी होगी. जावड़ेकर ने कहा कि प्रदेश बीजेपी कार्यालय मैं हूं दिल्ली अभियान चलाएगी. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता, राजेश भाटिया, पूर्व महापौर आदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष योगिता सिंह व पूर्व विधायक कपिल मिश्रा भी मौजूद थे.