logo-image

अलगाववादियों से सुर मिलाने जा रहे हैं सभी विपक्षी नेता: मुख्तार अब्बास नकवी

अनुच्छेद 370 हटने के बाद विपक्षी पार्टीयों के नेताओं का जम्मू-कश्मीर दौरा को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अलगाववादियों से सुर मिलाने जा रहे हैं सभी विपक्षी नेता.

Updated on: 24 Aug 2019, 02:49 PM

नई दिल्ली:

अनुच्छेद 370 हटने के बाद विपक्षी पार्टीयों के नेताओं का जम्मू-कश्मीर दौरा को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अलगाववादियों से सुर मिलाने जा रहे हैं सभी विपक्षी नेता. इसके आगे उन्होंने कहा, 'विपक्ष का शिष्टमंडल कश्मीर हालात सामान्य करने नहीं ,बल्कि खराब करने जा रहे हैं. उनकी कोशिश है कि अलगाववादियों से सुर मिले मेरा तुम्हारा किया जाए.'

ये भी पढ़ें: हालात सामान्य तो जम्मू-कश्मीर जाने से क्यों रोक रही है सरकार, डी राजा का बयान

विपक्ष के नेताओं से पूछकर नहीं बोलेंगे पीएम मोदी

अगर विपक्षी नेताओं को लगता है, कि कश्मीर और धारा 370 की बात प्रधानमंत्री ने फ्रांस जाकर क्यों करें तो, उन्हें यह समझ जाना चाहिए कि अब प्रधानमंत्री अपना भाषण विपक्ष के नेताओं से पूछ कर नहीं देने वाले.

पीएम मोदी को दुनिया मानती है विश्व नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी दुनिया विश्व नेता के तौर पर मान गई है. उनकी कार्यकुशलता का लोहा दुनिया भर के नेता मानते हैं. तभी उन्हें यूएई का सर्वोच्च सम्मान दिया जा रहा है.