logo-image

गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की, दिए ये निर्देश

अमित शाह ने कहा कि 'वायु' से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए

Updated on: 12 Jun 2019, 09:16 AM

highlights

  • अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक
  • चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए दिए निर्देश
  • भयावह स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी हो

नई दिल्ली:

गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए हो रही तैयारियों की समीक्षा की. इसके लिए उन्होंने राज्य, केंद्र सरकार के मंत्रियों और एजेंसियों को सभी स्थितियों से निपटने के लिए निर्देश दिए. 'वायु' से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी होनी चाहिए.

गृहमंत्री ने सीनियर अधिकारी को सभी प्रकार के संभव उपाय करने के निर्देश दिए. 'वायु' से प्रभावित होने वाले एरिया से सभी लोगों को खाली कर दिया जाए. उन्होंने कंट्रोल रूम को 24 घंटे काम करने के लिए निर्देश दिए. भारतीय तटरक्षर बल, नौसेना, थल सेना, वायु सेना के सभी यूनिटों को तैनाती के लिए निर्देश दिया जाए. विमान और हेलीकॉप्टर को निगरानी के लिए लगाया जाए. किसी भी प्रकार से जन की हानि न हो. भयावह स्थिति से निपटने के लिए राहत बचाव कार्य को जारी किया जाए.