logo-image

बजट 2018: रेलवे को मिला 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन - ब्रॉडगेज में तब्दील होगा पूरा रेल नेटवर्क

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट को पेश किया। वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए 1लाख 48 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

Updated on: 01 Feb 2018, 03:01 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट को पेश किया। जेटली ने रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

सरकार ने रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, साथ ही एक भी नई ट्रेन की घोषणा नहीं की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2018-19 में कुल 4,000 किमी को विद्युतीकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

जेटली ने कहा, '18,000 किमी रेल मार्ग का दोहरीकरण व 5,000 किमी रेल मार्ग की तीसरी व चौथी लाइनों को ब्राड गेज में बदलने से इसकी क्षमता बढ़ जाएगी। इससे लगभग पूरा नेटवर्क ब्राड गेज में बदल जाएगा।'

जेटली ने कहा, 'पूरे भारतीय रेल नेटवर्क को ब्रॉडगेज में तब्दील किया जाएगा, 12,000 वैगन, 5,160 कोच व 700 इंजनों की खरीददारी की जाएगी और 3600 किलोमीटर रेल की पटरियों का नवीनीकरण होगा।'

मुंबई में 90 किलोमीटर तक रेल पटरी का विस्तार किया जाएगा, साथ ही लोकल ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा।

जेटली ने कहा, 'बेंगलुरू मेट्रो के लिए 17,000 करोड़ रुपये अलग से निर्धारित किए गए हैं और मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए 11,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।'

अरुण जेटली ने कहा कि सरकार रेलवे में यात्री सुरक्षा पर ज्यादा जोर दे रही है। इसके लिए स्टेशनों पर एक्सलेटर और सीसीटीवी कैमरों को लगाने के कामों में तेजी आई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कोहरे की समस्या से निजात पाने के लिए नई तकनीकें अपनाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार पिछले बजट के दौरान की गई घोषणाओं पर भी काम कर रही है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल रेलवे के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

और पढ़ें: बजट 2018 Live: जेटली बोले- इलाज के लिए 10 करोड़ परिवारों को हर साल मिलेंगे 5 लाख रुपये