logo-image

UNESCO की हेरीटेज सूची में कुंभ मेला हुआ शामिल, पीएम मोदी ने कहा- गर्व की बात

यूनेस्को ने कुंभ मेले को इंटैजिबल कल्चरल हेरीटेज की सूची में शामिल किया है। यूनेस्को के इस कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है।

Updated on: 09 Dec 2017, 11:51 AM

नई दिल्ली:

यूनेस्को ने कुंभ मेले को इंटैजिबल कल्चरल हेरीटेज की सूची में शामिल किया है। यूनेस्को के इस कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है।

दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप पर हुए 12वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक विंग की विश्व धरोहर समिति ने कुंभ मेला को इस सूची में रखने की मंजूरी दी।

कुम्भ मेले को यूनेस्को द्वारा इनटैन्जिबिल कल्चर लहेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का कारण यह है कि कुम्भ मेला विश्व का ऐसा सबसे बड़ा आयोजन है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकसाथ शान्तिपूर्ण ढंग से धार्मिक परम्पराओं का पालन करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को के इस कदम पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, 'ये बेहद खुशी और गर्व की बात है।'

कुंभ मेले का आयोजन इलाहाबाद, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार किया जाता है। यूनेस्को ने इसे सांस्कृतिक अनेकता का आयोजन माना है।

और पढ़ें: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने युवाओं से वोट डालने की अपील की