logo-image

वीर सावरकर का अपमान करने वालों को सरेआम पीटा जाना चाहिए: उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वीर सावरकर ( Veer Savarkar) का अपमान करने वालों को सरेआम पीटने की मांग की है.

Updated on: 23 Aug 2019, 05:48 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वीर सावरकर ( Veer Savarkar) का अपमान करने वालों को सरेआम पीटने की मांग की है. जो लोग वीर सावरकर में विश्वास नहीं करते हैं उन्हें सरेआम पीटना चाहिए. क्योंकि जो लोग ऐसे महान व्यक्तित्व के योगदान को मूल्य नहीं देते, उन्हें पीटा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं निर्मला सीतारमण- भारत की ग्रोथ दूसरे कई देशों से बेहतर है

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर पर विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से पीटना चाहिए, क्योंकि उन्हें भारत की स्वतंत्रता में वीर सरवरकर के संघर्ष और महत्व का एहसास नहीं हुआ. यहां तक कि राहुल गांधी ने भी अतीत में वीर सावरकर का अपमान किया है.'

और भी पढ़ें:नीति आयोग के उपाध्यक्ष की 'साफगोई' पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में सोमवार रात को वीर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की मूर्तियां स्थापित करने पर संघ समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) और कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई (NSUI) के बीच हाल ही में विवाद हो गया. जिसके बाद NSUI ने वीर सावरकर की मूर्ति पर कालिख पोत दी थी.