logo-image

Twitter ने BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का अकाउंट अनब्लॉक किया, सोमवार की सुबह किया था ब्लॉक

Twitter ने BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का अकाउंट अनब्लॉक किया, सोमवार की सुबह किया था ब्लॉक

Updated on: 02 Dec 2019, 05:23 PM

नई दिल्‍ली:

ट्विटर ने बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्विटर एकाउंट अनब्लॉक कर दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता अपने ट्वीट और बयानबाजी से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को ट्विटर ने सोमवार की सुबह ब्लॉक कर दिया था. इसके पीछे बताया जा रहा है कि बग्गा पर ट्विटर के नियम को तोड़ने का आरोप लगा है. उनपर ट्विटर पर निजी जानकारी शेयर करने का आरोप लगा है. ट्विटर द्वारा अनब्लॉक किए जाने के बाद बग्गा ने ट्वीट किया, 3 घंटों के लिए मिल गई खुशी.

बीजेपी नेता ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था.  बग्गा के बचाव में उतरते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था, 'तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. क्या ट्विटर पर वंदे मातरम लिखना गुनाह हैं? क्या 'आनंद मठ' पर ट्वीट करना गुनाह हैं? आखिर ब्लॉक करने का आधार क्या हैं? क्या देश की, धर्म की बात करते ही आपको ट्विटर से बाहर कर दिया जाएगा.'

बता दें कि बीजेपी नेता का अकाउंट लॉक किए जानें के बाद से ट्विटर पर हैशटैग #BringBaggaBack भी चलाया गया था, जो अब भी ट्रेंड भी कर रहा. इसके जरिए बग्गा के ट्विटर अकाउंट को अनलॉक करने की मांग की जा रही थी. 

बग्गा के अकाउंट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी देते हुए ट्विटर ने लिखा, 'निजी जानकारी को शेयर करके हमारे नियमों को उल्लंघन कर रहे है. आप किसी कि निजी जानकारी को उसके बिना अनुमति के पोस्ट नहीं कर सकते है.'

इससे कुछ दिन पहले ही तेजिंदर सिंह बग्गा ने शिवसेना हर हमला करते हुए लिखा था, 'शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे जिनका मानना था कि सोनिया गांधी के सामने झुकने वाले हिजड़े होते हैं आज उन्हीं के पार्टी के सदस्य कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना रहे हैं और सोनिया गांधी का आर्शीवाद लेने दिल्ली गए हैं.'