logo-image

दिल्ली में हुआ अब तक का सबसे बड़ा चालान, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

दिल्ली के मुकरबा चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर का ओवर लोडिंग का चालान काटा गया है.

Updated on: 12 Sep 2019, 10:40 PM

highlights

  • एक सितंबर से लागू हुआ मोटर व्हीकल एक्ट 2019 
  • नए नियमों के मुताबिक कट रहे हैं भारी-भरकम चालान
  • दिल्ली में ट्रक ड्राइवर का कटा देश का सबसे महंगा चालान

नई दिल्‍ली:

एक सितंबर से लागू हुए नए व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle act 2019) के बाद से पूरे देश में रोजाना भारी-भरकम ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है इस चालान की धनराशि सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. दिल्ली के मुकरबा चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर का ओवर लोडिंग का चालान काटा गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर का ओवर लोडिंग की वजह से चालान काटा.

यह भी पढ़ें-कंगाल पाकिस्तान को WHO ने दिया झटका, पोलियो कार्यक्रम को नाकाम करार दिया

ट्रैफिक पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर का 2 लाख से भी ज्यादा रूपयों का चालान काटा है. पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर को 2 लाख 5 सौ रूपये का चालान काटा. आपको बता दें कि इसके पहले दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक ट्रक मालिक से 1 लाख 41 हजार 700 रुपए का चालान काटा गया था. जो कि इसके पहले तक सबसे बड़ा चालान था. यह चालान 5 सितंबर को दिल्ली में ओवरलोडिंग होने की वजह से 70 हजार का चालान काटा गया. इसके बाद ट्रक में ज्यादा माल लादने को लेकर 70 हजार का चालान और काटा गया. सब मिलाकर उससे 1 लाख 41 हजार 700 का चालान काटा गया. जिसे उसने 9 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में भुगतान कर दिया.

यह भी पढ़ें-लखनऊ से दिल्ली चलने वाले तेजस ट्रेन में मिलेंगी प्लेन जैसी सुविधाएं, जानें खास बातें