logo-image

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास, समर्थन में 303 और विरोध में 82 वोट पड़े

विधेयक में एक साथ तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार देते हुए दोषी को जेल भेजने का भी प्रावधान किया गया है.

Updated on: 25 Jul 2019, 06:45 PM

नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पेश करेगी. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सदन में बिल पेश करेंगे. बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए इस बाबत व्‍हिप जारी कर हर हाल में उपस्‍थिति सुनिश्‍चित करने को कहा है. विधेयक में एक साथ तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार देते हुए दोषी को जेल भेजने का भी प्रावधान किया गया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से ध्यान भटकाने के लिए सरकार तीन तलाक बिल लेकर आई है.

दूसरी ओर, सामाजिक न्याय और सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने न्यूज़ नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत में विपक्ष से अपील की कि ट्रिपल तलाक़ पर विपक्ष साथ दे. उन्‍होंने कहा- उम्मीद है कि बिल पर कोई अड़चन नहीं नहीं आनी चाहिए. उधर, एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा है कि हम विपक्ष में है सिर्फ इसलिए विरोध नही करेंगे. हम एक एक बिंदु को देखेंगे फिर फैसला करेंगे. सोनिया जी विरोध कर रही हैं. हम उनसे भी बात करेंगे. ट्रिपल तलाक़ बिल पर शौहर को जेल भेजने का हम विरोध कर रहे हैं. यही सबसे बड़ा मुद्दा है.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

तीन

ट्रिपल तलाक के मामले में स्टेकहोल्डर सिर्फ पीड़ित मुस्लिम महिलाएं हैं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस मामले में स्टेक होल्डर नहीं हैः रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी तलाक प्रक्रिया का पूरा पालन नहीं होने पर जेल होगी: रविशंकर प्रसाद

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी कहा है कि जो भी तलाक की पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं करेगा उसको जेल होगीः रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

मैं राजीव गांधी का मंत्री नहीं हूं इसलिए पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ा हूं: रविशंकर प्रसाद

मुस्लिम महिलाओं को मामूली बातों पर ही तीन तलाक दिया जा रहा है. मैं राजीव गांधी की सरकार का कानून मंत्री नहीं हूं, इसलिए पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ा रहूंगाः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

ओवैसी साहब को भी ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ा होना चाहिए: रविशंकर प्रसाद

अगर पैगंबर मोहम्मद ने ट्रिपल तलाक को गलत माना है तो ओवैसी साहब को तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ा होना चाहिएः रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

वोट बैंक की राजनीति के कारण शाहबानो का मामला किया: रविशंकर प्रसाद

वोट बैंक की राजनीति के कारण यह हो रहा है. शाह बानो से लेकर शायरा बानो तक यही चल रहा है. आज 3 तलाक पर कांग्रेस के पांव फिर हिल रहे हैंः रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

शाह बानों पर पूर्ण बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस के कदम डगमगाने लगे: रविशंकर प्रसाद

दहेज के खिलाफ कानून आप (कांग्रेस) लाए, 498 A आप लाए. फिर शाह बानो के केस में ऐसा क्या हो गया कि भारी बहुमत होने के बावजूद भी आपके कदम डगमगाने लगेः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

यह ऐतिहासिक मौका है, ट्रिपल तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का दर्जा देगाः लॉकेट चटर्जी, बीजेपी सांसद 

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

जीएसटी काउंसिल की बैठक टली, अगली तारीख अभी तय नहीं.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

संसद सत्र 7 अगस्त तक बढ़ाया गया.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल पर बोलीं बीजेपी सांसद किरण खेर

किसी भी धर्म में महिला को पूरे संवैधानिक अधिकार शामिल हैं. तलाक के बाद कोई उस महिला से शादी नहीं करना चाहता है. उसके बच्चों का क्या होगा?.: किरण खेर

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

सरकार बीजेपी की सभी महिला सांसदों को लेकर सबरीमाला मंदिर में जाए : ओवैसी

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

सरकार इस कानून के जरिए मुस्लिम औरतों पर जुल्म कर रही है: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि अगर गलती से तीन तलाक कह दिया जाए तो शादी नहीं टूटती और सुप्रीम कोर्ट भी यह कह चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार इस कानून के जरिए मुस्लिम औरतों पर जुल्म कर रही है.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

कोर्ट ने समलैंगिकता को गैर अपराधिक बना दिया इसके बाद तीन तलाक अपराध कैसे: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि कोर्ट ने समलैंगिकता को गैर अपराधिक बना दिया है, ऐसे में आप तीन तलाक को अपराध बनाकर नया हिन्दुस्तान बनाने जा रहे हैं. 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा यह बिल संविधान के खिलाफ है

लोकसभा में बिल पर बोलते हुए एआईआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ है. इस बिल ने तीन तलाक को अपराध बना दिया है.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

ओम बिरला

आप लोगों के लिए यह कहना आसान है कि यह हटा दीजिए, वह हटा दीजिए. हटाने की बात ही क्यों आती है? एक बार टिप्पणी करने पर वह सार्वजनिक हो जाती है. इसलिए हम सभी को संसद की मर्यादा का ध्यान रखते हुए बोलना चाहिएः ओम बिरला, लोकसभा स्पीकर.



calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

किरण खेर ने कहा आजम खान जाते हैं तो जाने दीजिए

किरण खेर ने कहा की अगर वो बाहर जाते हैं तो जाने दीजिए. इस पर टीएमसी ने आपत्ति जाहिर की है. 

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

आजम खान के बयान पर बाबुल सुप्रियो ने की आपत्ति

BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा, सपा सांसद आजम खान ने वाहियात बात बोली

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा, सदन से माफी मांगें आजम खान 

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

आजम खान ने कहा कि उन्होंने कुछ भी असंसदीय शब्द नहीं बोला

आजम खान ने लोकसभा आसन पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर टिप्पणी की थी. जिसपर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. आजम खान ने बाद में कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिए गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. 


 

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

आजम खान ने तीन तलाक पर की विवादित टिप्पणी

आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…’ लेकिन इसके बाद जो आजम खान ने कहा उसपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया. जिस वक्त आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी बैठी हुई थीं.


 


 

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

दानिश अली : बिल क्‍याें ला रहे हैं? कानून की बात की जा रही है? जब सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को खत्‍म कर दिया, बात खत्‍म हो गई

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

बसपा सांसद दानिश अली बोल रहे हैं. 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

अनुभव मोहंती का कहना है कि हमारे नेता नवीन पटनायक हमेशा महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिए जाने के पक्षधर रहे हैं. 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

अभी बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती बोल रहे हैं. 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जनता दल यूनाइटेड इस बिल का विरोध करती है: राजीव रंजन 

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद जी ने यह विधेयक लाकर बहुत हिम्‍मत का काम किया है. कांग्रेस के कार्यकाल में मुस्‍लिमों को वोटबैंक माना जाता था. पहली बार माननीय नरेंद्र मोदी जैसे भाई मुस्‍लिम महिलाओं को बचाने का काम कर रहे हैं : विनायक राउत 

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

भारत का मुस्‍लिम वर्ग सुधार के साथ हैं, आपके उधार के साथ नहीं हैं : नकवी 

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

क्‍या हम संविधान में उल्‍लिखित लैंगिक समानता को भूल सकते हैं: नकवी 

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

शाहबानो के समय मुस्‍लिम महिलाओं के अधिकारों को कुचलने के लिए विधेयक लाया गया था, आज उन्‍हें न्‍याय देने के लिए विधेयक लाया गया है : नकवी 

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

कुतर्कों के आधार पर सामाजिक सुधार से जुड़े सवाल हल नहीं होते: नकवी

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

तीन तलाक भी उसी तरह की कुप्रथा है, सामाजिक बुराई है. लोग तर्क दे रहे हैं कि पुरुष जेल चला जाएगा तो महिला को देखेगा कौन, मैं बता दूं कि जब ऐसा काम करोगे ही नहीं तो जेल जाओगे कैसे : नकवी 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

ऐसा नहीं है कि हम सुधार के लिए पहला कानून बनाने जा रहे हैं, हमने सती प्रथा, बहुविवाह, बाल विवाह को खत्‍म किया. तब भी विरोध हुआ था, अब भी हो रहा है: नकवी 

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

इसी सदन में 5 मई 1986 को सुप्रीम कोर्ट के शाहबानो केस के फैसले को निष्‍प्रभावी करने के लिए कानून बनाया गया था, आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आगे बढ़ाने के लिए हम विधेयक लेकर आए हैं: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी बोल रहे हैं. 

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद किशनगंज (बिहार) के सांसद मोहम्‍मद जावेद तीन तलाक पर बोल रहे हैं.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

पाकिस्‍तान में तीन तलाक को लेकर मुसलमान विधि आयोग की बात मान लेते हैं पर भारत में इस्‍लाम खतरे में पड़ जाता है: मीनाक्षी लेखी 

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

अगर कोई महिला सती होना चाहती है तो क्‍या हम उसे नहीं रोकेंगे, अगर कोई अनपढ़ मां-बाप बच्‍चों को स्‍कूल नहीं भेजेंगे तो क्‍या हम ऐसा होने देंगे: मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

जब तक हम समानता के अधिकार को पूरी तरह लागू नहीं करते, तब तक इस तरह की समस्‍याएं आती रहेंगी. जेंडर जस्‍टिस के लिए ऐसा करना जरूरी है: मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

कुरआन कहता है- पापी को मिलेगा पाप का प्रतिफल, अब कोई बताए कि मुस्‍लिम महिलाओं के साथ अन्‍याय हो रहा है कि नहीं. कुरआन अन्‍याय करने की इजाजत तो नहीं देता: मीनाक्षी लेखी 

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

क्‍या हिन्‍दू कोड बिल स्‍वेच्‍छा से पास हुआ था, लोग बहुविवाह का अधिकार छोड़ना नहीं चाहते थे, अगर कानून नहीं बनता तो आज भी वैसे ही माहौल रहता और हिन्‍दू भी पिछड़े होते : मीनाक्षी लेखी 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

1984-85 में शाहबानों केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था, लेकिन सब जानते हैं उसके बाद क्या हुआ. तब की सरकार शरीया अदालतें बंद कर देतीं तो मुसलिम महिलाओं के साथ इतना अन्‍याय न होता : मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

मीनाक्षी लेखी ने कहा, हिन्‍दुओं में सामाजिक सुधार इसलिए हुआ, क्‍योंकि समय से कानून लाया गया. हमारे समाज में भी बहुविवाह प्रचलन में था. लोग ऐसे ही नहीं सुधरे हैं. कानून के डर से सुधार हुआ है.

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

अब बीजेपी की ओर से मीनाक्षी लेखी बोल रही हैं. 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, आप हिंदू और ईसाई समुदायों में तलाक के लिए कारावास क्यों नहीं बढ़ा रहे हैं? मुस्लिम समुदाय में अकेले क्यों? यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभाव है.



calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की ओर से एनके प्रेमचंद्रन तीन तलाक विधेयक पर बोल रहे हैं. 

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश किया. 



calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

आज मेरी इस सदन से गुजारिश है कि महिलाओं के साथ न्‍याय के नजरिए से देखें, इंसान और इंसानियत के नजरिए से देखें, नारी न्‍याय और नारी गरिमा का यह मामला है: रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

इस सदन में 78 बहनें लोकसभा का सदस्‍य बनकर आई हैं. मुझे गर्व है कि मैं उस सदन का सदस्‍य हूं, जहां इतनी बहनें हैं : रविशंकर प्रसाद 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

महिलाओं के साथ (Gender Justice) न्‍याय हमारे संविधान का मूल दर्शन है. हमारी सरकार का यह मूल एजेंडा है: रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

जब मुस्‍लिम देशों में तीन तलाक पर रोक लगाई जा सकती है तो भारत जैसे देश में क्‍यों नहीं ऐसा हो सकता : रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने संसद से तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने को कहा था : रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने यूपीए के सभी सहयोगियों से बात की है और वे सभी आज लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करने के लिए सहमत हो गए हैं. 



calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, जहां तक ट्रिपल तलाक बिल का सवाल है, पुलिस और सरकार आपराधिक क्लॉज का दुरुपयोग कर सकती है. इसलिए हम क्रिमिनलिटी क्लॉज का कड़ा विरोध करेंगे. अगर सरकार नहीं मानती है तो हम मत विभाजन की मांग करेंगे. 



calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा- कल रात ही ट्रिपल तलाक बिल को आज के एजेंडे में रखा गया और बिना जानकारी दिए नेशनल मेडिकल कमीशन बिल एंड डीएनए टेक्नोलॉजी (यूज़ एंड एप्लीकेशन) रेगुलेशन बिल को स्थगित कर दिया गया. वे ऐसा क्‍यों कर रहे हैं.  रात में एजेंडा में क्‍यों डाल रहे हैं. 



calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

ट्रिपल तलाक बिल पर चर्चा आज प्रश्न काल के बाद लोकसभा में शुरू होगी