logo-image

भूकंप के झटके से दहला उत्तराखंड, नुकसान की कोई खबर नहीं

उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. रात 9.26 मिनट पर उत्तरकाशी के बारकोट शहर में लोगों को भूकंप का झटका लगा. डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.

Updated on: 13 Apr 2019, 09:53 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. रात 9.26 मिनट पर उत्तरकाशी के बारकोट शहर में लोगों को भूकंप का झटका लगा. डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. 

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल में भूकंप के झटके लग सकते हैं. राज्य की जमीन के नीचे 90 से 95 प्रतिशत तक भूकंपीय ऊर्जा जमा है, जो कभी भी बड़े भूकंप के रूप में बाहर आ सकती है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के साथ ही वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान के शोध में इसकी पुष्टि हुई है.