logo-image

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो पढ़ें ये खबर, कोरोना वायरस के चलते राजधानी, दुरंतो सहित 85 ट्रेनें रद की गईं

कहीं ये वहीं ट्रेनें तो नहीं जिनसे आप सफर करने वाले थे. कई सार्वजनिक सेवाएं बंद की गई हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेंट्रल रेलवे की ओर से 23 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं.

Updated on: 18 Mar 2020, 12:05 AM

दिल्ली:

पिछले कुछ महीनों से चीन के वुहान से निकले कोरोनावायरस (Corona Virus) ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोनावायरस (Corona Virus) की दहशत दिखाई दे रही है. अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 137 मामले संज्ञान में आए हैं. भारत में कोरोना का खौफ इस कदर छाया हुआ है कि देश के कई हिस्सों में बंद का माहौल बन गया है. अब भारतीय रेलवे ने कोरोनावायरस (Corona Virus) के चलते बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे ने कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कई ट्रेनें रद कर दीं हैं अगर आप कहीं पर रेल से यात्रा करने वाले हैं तो सतर्क हो जाइए और ये खबर ध्यान से पढ़ें कहीं ये वहीं ट्रेनें तो नहीं जिनसे आप सफर करने वाले थे. कई सार्वजनिक सेवाएं बंद की गई हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेंट्रल रेलवे की ओर से 85 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. 

रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और सीटें खाली रहने के कारण 85 ट्रेनें मंगलवार रद्द कर दीं. अधिकारियों ने मंगलवार जोनल रेलवे के कैटरिंग स्टाफ के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि बुखार, खांसी, नाक बहने या सांस लेने में कठिनाई होने वाले किसी भी कर्मचारी को भारतीय रेलवे में खान-पान का जिम्मा देखने के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए.

अधिकारियों के मुताबिक, मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनें, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29 ट्रेनें कीं, पश्चिमी रेलवे ने 10 ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने नौ ट्रेनें रद्द की हैं. इसके अलावा पूर्वी तट और उत्तर रेलवे ने पांच-पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया और उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द किया. इस सूची में कुछ लोकप्रिय लंबे रूट की ट्रेनें शामिल हैं. एहतियाती उपाय के रूप में पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे जैसे रेलवे ज़ोनों ने प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि की है, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को प्लेटफार्म पर आने से रोका जा सके. आदेश में कहा गया है कि खाद्य पदार्थों की अच्छे से पैकिंग की जानी चाहिए और जहां तक संभव हो खुली हुई वस्तुओं के उपयोग से बचना चाहिए. 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत में कुल COVID19 मामलों की कुल संख्या 137 तक जा पहुंची है. अकेले महाराष्ट्र में कुल 40 मामले सामने आए हैं जिनमें से 36 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित थे तो 3 विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित थे वहीं एक व्यक्ति की जान कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चली गई. 

यह भी पढ़ें-Corona Effect : देश भर में जारी है कोरोना वायरस का कहर, सरकार ने स्थगित किया पद्म समारोह 

ये ट्रेने हुईं रद्द

11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 और 30.3.2020 तक
11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 और 27.3.2020 तक
11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 और 28.3.2020 तक
11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 और 29.3.2020 तक
22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
22221 20, 23, 27 और 30.3.2020 को CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31.3.2020 तक

यह भी पढ़ें-Corona Virus को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 5 गुना बढ़ाए प्लेटफार्म टिकट के दाम

कोरोना के खौफ से रद्द हुए थे 12 लाख से भी ज्यादा टिकट
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते महज 12 दिनों में ही कैंसिल किए गए 12 लाख से भी अधिक ट्रेन के टिकट इन टिकटों के रद्द करवाने की वजह से भारतीय रेलवे को 85 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे रोजाना 20 हजार ट्रेनें चलाता है. रेलवे का सालाना राजस्व 1.97 लाख करोड़ है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब रेलवे के राजस्व में लगातार कमी आ रही है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से दिल्ली की सड़कों पर पहले के मुकाबले वाहनों की संख्या कम हो गई है.