logo-image

कानपुर से बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने रेल हादसे को लेकर विवादित टिप्पणी की है

कानपुर से बीजेपी सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर रेल हादसे पर विवादित बयान दिया है।

Updated on: 20 Nov 2016, 02:22 PM

नई दिल्ली:

कानपुर से बीजेपी सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर रेल हादसे पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने रेल मंत्रालय से मामले की जल्द से जल्द जांच करने की मांग की है। जोशी ने कहा है कि रेल मंत्रालय को इसकी जांच करनी चाहिए कि पटरी टूटी थी या यह केंद्र के खिलाफ सोची समझी साजिश थी।  

वहीं रेल हादसे पर शुरू हुई राजनीति को लेकर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की है और यह समय राजनीति करने का नहीं है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी कानपुर रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।