logo-image

कालेधन पर सरकार का प्रहार से लेकर अमेरिका से पीएम मोदी पर गरजे राहुल गाँधी ऐसे ही पढ़ें 10 बड़ी खबरें

काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने फर्जी कंपनियों से जुड़े करीब 1 लाख से अधिक डायरेक्टर्स की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है।

Updated on: 12 Sep 2017, 09:46 PM

नई दिल्ली:

काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने फर्जी कंपनियों से जुड़े करीब 1 लाख से अधिक डायरेक्टर्स की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री पहले ही 2 लाख से अधिक शेल कंपनियों की मान्यता रद्द कर चुकी है। इसके साथ ही बैंकों को इन कंपनियों के खातों को सतर्कता के साथ संचालित किए जाने का आदेश दिया गया है।

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'मंत्रालय ने कंपनी एक्ट 2013 की धारा 162 (2) (ए) के तहत एक लाख छह हजार 578 डायरेक्टर्स को अयोग्य घोषित किए जाने का फैसला लिया है।'

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 4% के बदले अब मिलेगा 5% महंगाई भत्ता (फाइल फोटो)
केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 4% के बदले अब मिलेगा 5% महंगाई भत्ता (फाइल फोटो)

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते को मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार का यह फैसला केंद्रीय सेवा के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों पर भी लागू होगा।

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कश्मीर, नोटबंदी, सांप्रदायिकता को लेकर बीजेपी की नेतृत्व वाली मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं वंशवाद का बचाव किया।

रोहिंग्या मुसलमानों पर UNHRC को भारत का करारा जवाब (फाइल फोटो)
रोहिंग्या मुसलमानों पर UNHRC को भारत का करारा जवाब (फाइल फोटो)

रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकाले जाने के मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की निंदा के खिलाफ भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत के प्रतिनिधि सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा, 'अगल-अगल घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर सामाजिक ट्रेंड के तौर पर दिखाया जा रहा है। भारत को अपने स्वतंत्र न्यायपालिक, प्रेस की आजादी, गतिशील सिविल सोसाएटी, मानवाधिकार औऱ कानून के प्रति शासन पर गर्व है।'

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

भारत में ऐपल के आईफोन 8 के लॉन्च के ठीक पहले सैमसंग ने 'गैलेक्सी नोट 8' लॉन्च किया है। 6.30 इंच का बड़ा डिस्प्ले के साथ कई अन्य शानदार फीचर्स कंपनी ने इस डिवाइस में जोड़े हैं।
सैमसंग ने गुरुवार को अपना प्रीमियम 'गैलेक्सी नोट 8' डिवाइस 'बिक्सबाई' डिजिटल अस्टिेंट और उन्नत 'एस पेन' के साथ 67,900 रुपये में लांच किया

बीजेपी अध्यक्ष  अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

गुजरात के चर्चित नरोदा पाटिया दंगा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष (बीजेपी) अमित शाह को बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा है। स्पेशल एसआईटी जज पीबी देसाई ने शाह को 18 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।
कोर्ट ने कहा कि अगर अमित शाह तय तारीख पर हाजिर नहीं होते हैं तो दोबारा समन जारी नहीं किया जाएगा।

नाथुला दर्रा दोबारा खोलने के लिए बातचीत को तैयार हुआ चीन
नाथुला दर्रा दोबारा खोलने के लिए बातचीत को तैयार हुआ चीन

चीन ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथुला दर्रा दोबारा खोलने के लिए बातचीत को तैयार है। चीन ने डोकलाम विवाद के बाद इस रास्ते को जून में बंद कर दिया था।

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)

आईएडीएमके ने शशिकला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मंगलवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शशिकला के सभी फैसलों को भी रद्द कर दिया है।
पार्टी ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को ही पार्टी का चिरकालिक के लिए महासचिव नियुक्त कर दिया है।

अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई
अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई

अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के 2.36 फीसदी के मुकाबले अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.36 फीसदी हो गई।

नोटबंदी में बंद हुए 1000 रुपये के नोट (फाइल)
नोटबंदी में बंद हुए 1000 रुपये के नोट (फाइल)

8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 रुपये के नोट बंद कर दिए थे। एक सर्वे के अनुसार इस नोटबंदी के करीब 10 महीने बाद भी देश की 70 फीसदी जनसंख्या चाहती है कि 1 हजार का नोट फिर से शुरू होना चाहिए।