logo-image

TOP 10 News : नीति आयोग की बैठक और डॉक्टरों की हड़ताल से लेकर देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांगा साल 2016 से 2019 तक की हिंसा का ब्योरा

Updated on: 15 Jun 2019, 06:11 PM

नई दिल्ली:

घड़ी में शाम के 6.00 बज गए हैं और समय हो गया है आपको देश दुनिया की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताने का. अब आपको देश दुनिया की 10 बढ़ी खबरों से रूबरू करवाने के लिए न्यूज स्टेट आपको दे रहा हैं Top - 10 News. नीति आयोग में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों की बैठक में क्या हुआ. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांगा साल 2016 से 2019 तक की हिंसा का ब्योरा, क्रिकेट विश्वकप 2019 में कल होने वाले भारत पाकिस्तान के मुकाबले में क्या भारत एक बार फिर इतिहास दोहराएगा. इसके अलावा 14 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जन्मदिन पर ट्रंप क्यों हुए ट्रोल तो वहीं दिल्ली में कांग्रेस ने 70 विधानसभा में बिजली पानी को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया. जानने के लिए News State की साइट पर देखें Top - 10 News

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी बोले- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को पांचवीं नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक राष्ट्रपति भवन में हुई. इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ, देश के रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री मौजूद रहे. साथ ही कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, (Mamata Banerjee) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए. पढ़ें पूरी खबर...

कुमार विश्वास ने ममता बनर्जी को कहा सनकी शासिका, डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर से मारपीट का मामला बढ़ता ही जा रही है. बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों की मांग है कि जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे माफी नहीं मांगती है वो हड़ताल वापस नहीं लेंगे. इसे लेकर कुमार विश्वास(Kumar Vishwas) ने ममता बनर्जी पर ट्वीट के जरिए वार किया. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी की बहन फरयाल फर्जी बैंक खाता मामले में अरेस्ट
पाकिस्तान के शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी निकाय ने फर्जी बैंक खातों से जुड़े एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहन को गिरफ्तार किया है. जरदारी की पार्टी पीपीपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी सरकार की ऐसी ज्यादती के सामने नहीं झुकेगी. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों ने फरयाल तालपुर (61) को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिम बंगाल हिंसा पर केंद्र सख्त, गृहमंत्रालय ने ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में साल 2016 से लेकर साल 2019 तक जारी राजनीतिक हिंसा (Political Violence) और उसके बाद डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार (Mamta Benerjee Government) से रिपोर्ट मांगी है. गृहमंत्रालय (MHA) ने इन घटनाओं पर ममता बनर्जी से पूछा है कि इन घटनाओें को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने जन्मदिन के मौके पर हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल, जानिए क्या थी वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 73वें जन्मदिन पर उनका मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हजारों यूजर्स ने 14 जून को हैशटैगजॉनमैक्कैनडे के तौर पर मनाया. दिवंगत नेता और पूर्व सैनिक मैक्कैन ना सिर्फ ट्रंप की रिपब्लिकन के प्रतिद्वंद्वी थे, बल्कि वे 1987 से अगस्त 2018 में अपने निधन तक एरिजोना के सीनेटर भी रहे. लोकप्रिय टॉक शो द एलेन डीजेनरस शो के कार्यकारी निर्माता एंडी लेस्नर के ट्विटर पर यह अभियान छेड़ने के बाद प्लेटफॉर्म पर जॉनमैक्कैनडे ट्रेंडिंग करने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

IND Vs PAK: क्या मैनचेस्टर में इतिहास दोहराने में सफल होगा भारत?

भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) की क्रिकेट टीमें 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी. विश्व कप (ICC World Cup) में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच होगा और हर बार इससे पहले भारत ने बाजी मारी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान मैनचेस्टर में इतिहास बदलते हुए भारत के खिलाफ क्रिकेट के महाकुम्भ में पहली जीत दर्ज कर पाएगा या फिर विराट कोहली की टीम आईसीसी इवेंट्स में अपने पूर्ववर्तियों के रिकार्ड को कायम रख सकेगी? पढ़ें पूरी खबर...

बिजली-पानी संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल, 18 जून को सड़क पर उतरकर करेगी प्रदर्शन

दिल्ली में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) 70 विधानसभाओं में 18 जून को बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करेगी. दिल्ली कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को पानी और बिजली को लेकर घेरेगी. 18 जून को वो इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट आगे बढ़ने के बाद अक्षय कुमार के फैंस हुए नाराज, सोशल मीडिया पर साधा निशाना

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फैंस से आग्रह किया है कि वे आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी नेगेटिव प्रैक्टिस में लिप्त न हों. अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शेट्टी निर्देशित व अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज तारीख को बढ़ाकर 27 मार्च 2020 कर दिया गया, ताकि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'इंसाल्लाह' और 'सूर्यवंशी' आपस में न टकराए. पढ़ें पूरी खबर...

एटीएम (ATM) की सुरक्षा होगी कड़ी, रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को दिए निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों को शुक्रवार को नए निर्देश दिए हैं. केंद्रीय बैंक ने बैंकों से कहा है कि सितंबर के अंत तक सभी एटीएम दीवार, जमीन या खंभे से जुड़े होने चाहिए. बेहद सुरक्षित परिसरों मसलन हवाई अड्डों में लगे एटीएम को इन निर्देशों से छूट होगी. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बच्चों की हो रही मौत का जायजा लेने रविवार को जाएंगे मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार का कहर जारी है. चमकी बुखार ने अबतक 66 बच्चों की जान ले चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 10 दिनों में 220 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसमें अबतक 66 बच्चों ने दम तोड़ दिया है. इस भयावह स्थिति की जानकारी लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...