logo-image

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर देगा 1 करोड़ रुपये का दान

फैसला के बाद राम मंदिर बनाने की तैयारी होने लगी है, न्यास बनाने की तैयारी शुरू हो गई है

Updated on: 12 Nov 2019, 10:05 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसला के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना तय हो गया है. मंदिर वहीं बनेगा जहां पर वर्षों से विवाद चल रहा था. फैसला के बाद राम मंदिर बनाने की तैयारी होने लगी है. न्यास बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. मंदिर बनाने के लिए राजस्थान से पत्थरों के खेप पहुंचने शुरू हो गए हैं. इसके लिए तिरुपति बालाजी मंदिर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान देगा. तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है. अयोध्या में राम मंदिर बनें इसके लिए हर कोई इंतजार में हैं. फैसला के बाद अब जल्द से जल्द राम मंदिर बनें.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में इनकी बन सकती है सरकार, कांग्रेस-NCP ने निकाला फॉर्मूला, शिवसेना के सामने होगी ये शर्त

इसके लिए कई धार्मिक संस्थान भी आगे आ रहे हैं. मंदिर बनाने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर ने बड़ा योगदान देगा. मंदिर की तरफ से 1 करोड़ रुपये का दान दिया जाएगा. आंध्रप्रदेश के तिरुपति कस्बे से 9 किलोमीटर दूर तिरुमला पहाड़ियों पर तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर स्थित है. दर्शन के लिए हर भक्त को इन सभी हॉल से गुजरना होता है. एक हॉल में करीब 450 व्यक्तियों को कतार में रखने की क्षमता है. इस तरह करीब 25 हजार लोगों को कतारबद्ध किया जाता है. दर्शन तड़के 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक 21 घंटे खुले रहते हैं.

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- विधायकों को राष्ट्रपति शासन की चिंता नहीं करनी चाहिए, सरकार पर शिवसेना का दावा कायम

वहीं विश्लेषण में एक तथ्य सामने आया है कि कुछ वर्षों बाद अयोध्या का राम मंदिर तिरुपति मंदिर से धनी हो जाएगा. अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर बनने वाला है. देव नगरी उत्तर प्रदेश के सबसे धार्मिक जगह में अयोध्या शुमार हो जाएगा. वाराणसी, मथुरा और तिरुपति बालाजी जैसे भव्य मंदिर के रूप में अयोध्या भी शुमार हो जाएगा. यह आने वाले समय में बड़ा धार्मिक स्थल बन जाएगा. 50,000 से 1 लाख तीर्थयात्री शुरुआती वर्षों में अयोध्या का दौरा करेंगे. क्योंकि यह सदी में पहली बार है कि राम जन्मस्थान पर राम मंदिर होगा. "कुंभ की अर्थव्यवस्था जो 270 मिलियन भक्तों के दर्शन के लिए हर 6 साल में लगभग 12 बिलियन डॉलर है. अयोध्या में 1 बिलियन हिंदुओं द्वारा श्रद्धा की जाती है.