logo-image

तबलीगी जमात के कारण बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 601 केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के करीब

कोरोना वायरस का मामला भारत में बढ़ता जा रहा है. अबतक भारत में 2902 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

Updated on: 04 Apr 2020, 08:54 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का मामला भारत में बढ़ता जा रहा है. अबतक भारत में 2902 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जोकि अबतक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी है. वहीं शुक्रवार को 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (lav aggarwal) ने इसकी जानकारी दी.

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, ' अब तक भारत में कोविद-19 (COVID19) के 2,902 मामले सामने आए हैं. कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कल (शुक्रवार) 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है.'

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे बोले- 'लॉकडाउन हटेगा या नहीं, यह लोगों पर निर्भर करेगा'

17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े मामले सामने आए

तबलीगी जमात की वजह से मामलों में इजाफा हुआ इसे लेकर लव अग्रवाल ने बताया, ' अबतक 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित मामले पाए गए हैं. तबलीगी जमात से जुड़े 1023 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अबतक कोरोना के जितने केस आए हैं उनमें 30 प्रतिशत तबलीगी जमात के हैं.

22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं को क्वारंटाइन किया गया

वहीं गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, 'लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को बड़े पैमाने पर प्रयास से क्वारंटाइन में रखा गया है.'

और पढ़ें:BJP विधायक ने लॉकडाउन तक त्यागा अन्न, कहा- गरीबों का पेट भरना जरूरी

इस उम्र के लोग हो रहे हैं ज्यादा शिकार 

लव अग्रवाल ने बताया, ' 0-20 वर्ष की आयु वाले केस 9 प्रतित है. जबकि 21-40 वर्ष की आयु वाले केस 42 प्रतिशत हैं.  33 प्रतिशत मामले 41-60 वर्ष की आयु के रोगियों के हैं, और 17 प्रतिशत रोगी 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं.