logo-image

बिहार में आंधी-बारिश से 15 लोगों की मौत, फसलों को भी भारी नुकसान

बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह आई आंधी और बारिश से 15 लोगों की मौत हो गई है। इससे फसलों के भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।

Updated on: 09 May 2017, 07:19 PM

नई दिल्ली:

बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह आई आंधी और बारिश से 15 लोगों की मौत हो गई है। इससे फसलों के भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।

इस बीच बिहार सरकार ने आंधी व बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश प्रभावित जिले के अधिकारियों को दिया है।

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'मंगलवार सुबह आई तेज आंधी से राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में जानमाल का नुकसान हुआ है।'

बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा, 'आंधी और बारिश के कारण पूरे राज्य में छह लोगों की मौत हुई है। आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। कहीं सड़क पर पेड़ गिर गए तो कहीं लोगों के घर उजड़ गए हैं।'

और पढ़ें: ईवीएम पर चुनाव आयोग की खुली चुनौती से पहले AAP के 'हैकिंग' डेमो पर सवाल

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, 'यह प्राथमिक रिपोर्ट है, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।'

इधर अपुष्ट खबरों के मुताबिक राज्यभर में आंधी-बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने सहित कई कारणों से 15 लोगों की मौत हुई है।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी और फिर गरज से साथ बारिश होने लगी। तेज और धूल भरी आंधी के कारण कई घरों के शीशे भी टूट गए तथा कई जगहों पर पेड़ गिर गए जिससे कई जगहों पर आवागमन प्रभावित हुआ।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई, अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन पर है भ्रष्टाचार का आरोप

अचानक आई आंधी और तेज बारिश से पटना के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही।

मौसम विभाग ने पूर्व में ही आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था।

(इनपुट आईएएनएस) 

IPL 2017 KKR Vs KXIP: केकेआर के खिलाफ पंजाब के लिए करो या मरो की स्थिति