logo-image

दिल्ली में 240 करोड़ रुपये के जमीन धोखाधड़ी के मामले में पूर्व एसडीएम समेत तीन अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार गिरफ्तार

Updated on: 07 Nov 2019, 04:00 AM

दिल्ली:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा 240 करोड़ रुपये के जमीन धोखाधड़ी के मामले में एक पूर्व एसडीएम और दो राजस्व अधिकारियों को बुधवार को यहां गिरफ्तार किया गया। शाखा के अधिकारियों ने बताया कि तीनों ने 2018 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को पश्चिमी दिल्ली के ततारपुर गांव में निजी पार्टियों को कथित तौर पर दे दी गई। जमीन लगभग 35,000 वर्ग गज है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व उप-मंडल मजिस्ट्रेट रमेश कुमार, तत्कालीन तहसीलदार सुरेंद्र कुमार और राजस्व अधिकारी मंजीत सिंह हैं।