logo-image

रक्षामंत्री का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- 'जो खुद जमानत पर हैं वो दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं'

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम अदालत के हर आदेश को मानने के लिए तैयार हैं.

Updated on: 10 Apr 2019, 05:41 PM

नई दिल्ली:

राफेल डील (Rafale Deal) पर बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है. जिसके बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम अदालत के हर आदेश को मानने के लिए तैयार हैं. इस मामले में चुनिंदा चीजें ही लीक हो पाई हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग जमानत पर हैं वह दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधा भी नहीं पढ़ा होगा. लेकिन उन्होंने कह दिया की कोर्ट ने मान लिया है कि घोटाला हुआ है, चौकीदार चोर है.

यह भी पढ़ें- राफेल : नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका, लीक दस्‍तावेज पर सरकार की आपत्‍ति खारिज, पुनर्विचार याचिका पर होगी सुनवाई

यह अपने आप में ही कोर्ट की अवमानना है. रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा कि कोर्ट की भाषा बदलने का किसी को भी अधिकार नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि राफेल मामले में केवल चुनिंदा दस्तावेज ही लीक हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने डील को लेकर किसी भी तरह के सवाल नहीं उठाए हैं.