logo-image

CDAC ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की, जानें क्या है मामला

केंद्रीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने उन्हें 15 दिनों के भीतर यानी 17 नवंबर, 2019 को या उससे पहले जवाब देने के लिए कहा है

Updated on: 23 Oct 2019, 09:43 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (Central Disciplinary Action Committee) ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के साथ मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की. नोटिस जारी करने वालों में किरण वालिया (Kiran Walia), मंगतराम सिंघल (Mangatram Singhal), रामाकांत गोस्वामी (Ramakant Goswami), रोहित मनचंदा (Rohit Manchanda) और जितेंद्र कुमार कोचर (Jitendra Kumar Kochar) के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- सुभाष चोपड़ा बने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानें छात्र नेता से लेकर विधानसभा स्पीकर तक का सफर

समिति ने इस मामले को लेकर AICC से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने पूछा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक बयान जारी करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. केंद्रीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने उन्हें 15 दिनों के भीतर यानी 17 नवंबर, 2019 को या उससे पहले जवाब देने के लिए कहा है. समिति ने पूछा कि इन नेताओं के खिलाफ कौन सी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुभाष चोपड़ा को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान, कीर्ति आजाद होंगे चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष

जिन नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री किरण वालिया, दिल्ली के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, दिल्ली के पूर्व मंत्री रामाकांत गोस्वामी, दिल्ली के पूर्व निगम पार्षद रोहित मनचंदा और दिल्ली के पूर्व निगम पार्षद जितेंद्र कुमार कोचर के नाम शामिल हैं. केंद्रीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने इनके खिलाफ नोटिस जारी की है. इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है.