नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) में तकनीकी खराबी के चलते यह देरी से चल रही थी. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मेट्रो ने यात्रियों से संयम बरतने का आग्रह किया. दिक्कत सिर्फ ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) में रही. इसकी वजह से कहीं ट्रेन लेट चल रही थी तो कहीं खाली भी करवाई गईं. डीएमआरसी ने खुद ट्वीट कर भी ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) में दिक्कत होने की बात मानी. करीब एक घंटे बाद अब यह दिक्कत दूर होने का डीएमआरसी की ओर से दावा किया गया है.
Normal services have resumed. We regret the inconvenience.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 15, 2019
राजीव चौक से द्वारका लाइन पर भी दिक्कत है. नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से राजौरी गार्डन तक भी दिक्कत है. इसके अलावा जनकपुरी वेस्ट से लेकर कीर्ति नगर तक सिंगल ट्रेक पर मेट्रो चल रही है.
Delhi: Due to a technical problem, service of Metro's Blue Line affected leading to delay in service. Restoration work underway. pic.twitter.com/a0lc1basFl
— ANI (@ANI) August 15, 2019
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो में तकनीकी दिक्कतों की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कहा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की पावर सप्लाई ठप हो गई थी.
Due to a technical issue, train services will be run in following loops temporarily:
1) Between Janakpuri West & Dwarka Sec 21
2) Between Noida Electronic City & Rajouri GardenThere is single line movement between Janakpuri West & Kirti Nagar.
Restoration work is underway.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 15, 2019
दिक्कतों की वजह से राजीव चौक पर एक मेट्रो खाली भी करवाई गई. इससे पहले बॉटनिकल गार्डन पर ट्रेन तकरीबन आधे घंटे फंसी रही थी.
Google पर किया यह सर्च और खाते से उड़ गए सारे पैसे, आप भी रहें सावधान
RELATED TAG: Metro, Delhi Metro, Delhi Metro Blue Line,