logo-image

जेपी नड्डा की मौजूदगी में INLD और TDP के कई दिग्गज नेताओं ने BJP का थामा दामन

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद भी कई पार्टियों के दिग्गज नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं.

Updated on: 26 Jun 2019, 08:49 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद भी कई पार्टियों के दिग्गज नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को आईएनएलडी (INLD) और टीडीपी (TDP) के दिग्गज नेताओं ने नई दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.

नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रवक्ता लंका दयाकर (Lanka Dinakar) ने कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राज्यसभा सदस्य राम कुमार कश्यप (Ram Kumar Kashyap) और पूर्व सांसद एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा था. वहीं, पिछले दिनों एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra) की जमकर तारीफ की थी.