logo-image

वेदांता समूह को बड़ा झटका, तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का दिया आदेश

तमिलनाडु सरकार ने वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

Updated on: 28 May 2018, 06:10 PM

highlights

  • तमिलनाडु सरकार ने वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है
  • तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने लिया सख्त फैसला

तूतीकोरिन:

तूतीकोरिन हिंसा में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत के बाद वेदांता समूह को बड़ा झटका लगा है।

तमिलनाडु सरकार ने समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

तूतीकोरिन में इस कंपनी के खिलाफ हुई हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए यह कदम उठाया है।

22 मई को यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसके बाद पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गए।

प्रदर्शनकारी स्टरलाइट कॉपर स्मेलटिंग प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर पिछले कुछ महीनों से आंदोलन कर रहे थे।

लोगों का कहना है कि इस प्लांट की वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है और स्थानीय लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उनका कहना रहा है कि इस संयंत्र की वजह से इलाके का भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है।

पुलिस की गोलीबारी में हुई मौत के बाद हुए हंगामे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने इस प्लांट में तांबा गलाने वाले दूसरे संयंत्र के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीशन को मामले की जांच सौंप दी थी। 

कंपनी ने स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट में तांबा पिघलाने की अपनी क्षमता में दोगुना इजाफा कर इसे सालाना आठ लाख टन करने की योजना बनाई थी।

अदालत ने कंपनी को तांबा पिघलाने वाले दूसरे संयंत्र के निर्माण और उससे संबंधित कार्यकलाप को पर्यावरण मंत्री द्वारा इस पर फैसला लिए जाने तक बंद करने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार वेदांता के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को स्थाई तौर पर बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को तूतीकोरिन के अस्पताल का दौरा गोलीबारी में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि घायलों को मुआवजा दे दिया गया है और यहां के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

और पढ़ें: तूतीकोरिन फायरिंग पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, अब तक 13 लोगों की मौत