logo-image

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देगा'

भारत को बेनकाब करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल करेगा

Updated on: 26 Feb 2019, 12:23 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद भारत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरकार आगामी चुनाव जीतने के लिए इस कदर लालायित है कि वह स्वार्थी होकर पूरे क्षेत्र में अशांति पैदा कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार को अब आगामी चुनाव जीतने की सख्त जरूरत है और इसलिए भारत सरकार स्वार्थी हो कर पूरे क्षेत्र में अशांति पैदा करने को तैयार हैं. पाकिस्तान किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और भारत को बेनकाब करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल करेगा.'

बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक (Air Strike) करके पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) का बदला ले लिया है. पुलवामा आंतकी हमले के दो सप्ताह के भीतर ही भारत ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर Air Strike कर उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया है.