logo-image

सुप्रीम कोर्ट ने गौरक्षकों की हिंसा पर सरकार को जांच के निर्देश देने से मना किया

यूपी के हापुड़ में कथित 'गौरक्षकों' की हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल यूपी सरकार को आगे जांच को लेकर कोई भी निर्देश देने से मना कर दिया है.

Updated on: 28 May 2019, 11:47 AM

नई दिल्ली:

यूपी के हापुड़ में कथित 'गौरक्षकों' की हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल यूपी सरकार को आगे जांच को लेकर कोई भी निर्देश देने से मना कर दिया है. कोर्ट ने हमले के शिकार और याचिकाकर्ता समीउद्दीन से कहा कि वो जांच और गवाहों के बयान को लेकर अपनी बात ट्रायल कोर्ट में रखे.

पिछले साल जून में हापुड़ जिले के मदापुर गांव में कथित गोहत्या के आरोप में भीड़ ने दो लोगों को बुरी तरह पीटा था. इस घटना में मोहम्मद क़ासिम की मौत हो गई थी और मोहम्मद समीउद्दीन बुरी तरह जख़्मी हो गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर, कोर्ट की निगरानी में SIT जांच की मांग की गई थी.