logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

SC ने सीधे गडकरी को सुनने की जताई इच्छा, गाड़ियों में इलेक्ट्रिक तकनीक नीति का मामला

चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कहा कि क्या केंद्रीय मंत्री सुप्रीम कोर्ट आकर इस नीति के बारे में जानकारी दे सकते है. हम उन्हें कोई समन नहीं दे रहे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कई बयान दिए है.

Updated on: 19 Feb 2020, 01:52 PM

नई दिल्ली:

सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक तकनीक अपनाए जाने के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीधे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सुनने की इच्छा जताई है.
इस बारे में दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कहा कि क्या केंद्रीय मंत्री सुप्रीम कोर्ट आकर इस नीति के बारे में जानकारी दे सकते है. हम उन्हें कोई समन नहीं दे रहे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कई बयान दिए है. हम उन्हें सुनना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: आज गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, नॉर्थ ब्लॉक में होगी मुलाकात

इस पर कोर्ट में मौजूद एडिशनल सॉलिसीटर जनरल नंदकर्णी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को कोर्ट आकर इस पॉलिसी के बारे में बताने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनके यहां आने का गलत राजनीतिक इस्तेमाल याचिकाकर्ता द्वारा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ISI के हैंडलर थे, BJP का कांग्रेस पर बड़ा हमला

इस पर जस्टिस बोबड़े ने कहा कि परिवहन मंत्री को सुनने का ये सुझाव कोर्ट ने खुद से दिया है. याचिकाकर्ता (प्रशांत भूषण) की मांग पर कोर्ट उन्हें नहीं बुला रहा. हो सकता है कि अधिकारियों के पास इस मसले से जुड़ी पूरी जानकारी न हो, इसलिए हमने उनको बुलाया है, लेकिन ये साफ रहे कि कोर्ट उन्हें कोई समन जारी नहीं कर रहा. बाद में कोर्ट ने ये भी जोड़ा कि अगर मंत्री ना भी आये, तो वो किसी दूसरे अधिकारी के जरिये अपनी बात रख सकते हैं.  हालांकि,आदेश में कोर्ट ने सिर्फ 4 हफ्ते में मंत्रालय को जवाब दाखिल करने की बात लिखवाई है.

याचिका में मांग

सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ सेंटर फ़ॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन और सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने की अपनी खुद की नीति का पालन करने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए है. कोर्ट सरकार को नीति पर अमल करने का निर्देश दें.
याचिका में कहा गया है कि सरकार की उदासीनता की वजह से नागरिकों को संविधान की ओर से दिए गए स्वास्थ और शुद्ध पर्यावरण के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.