logo-image

गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटों के उपचुनाव पर दायर याचिका पर SC कल करेगा सुनवाई

गुजरात (Gujarat) में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए (Rajya Sabha seats) अलग-अलग चुनाव कराने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कल सुनवाई करेगा.

Updated on: 18 Jun 2019, 11:09 AM

नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए (Rajya Sabha seats) अलग-अलग चुनाव कराने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कल सुनवाई करेगा. ये सीटें अमित शाह (Amit Shah) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के लोकसभा सदस्य बनने से खाली हुई हैं. अलग-अलग अधिसूचना जारी होने के चलते दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल जाएगी, क्योंकि वहां प्रथम वरीयता वोट नए सिरे से तय होंगे. एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल जाती.

यह भी पढ़ें ः मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर प्रेसवार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा- क्या है क्रिकेट स्कोर

इन दोनों पर अलग-अलग चुनाव कराने पर कांग्रेस नेता परेशभाई धनानी (Pareshbhai Dhanani) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की वजह से राज्यसभा में छह सीटें खाली हुई हैं. जिनपर अब उपचुनाव होंगे. 6 सीटों के लिए 5 जुलाई को चुनाव होंगे. ये 6 सीट हैं ओडिशा, बिहार और गुजरात. इसमें एक सीट बिहार से है, दो सीट गुजरात से हैं और तीन सीट ओडिशा से हैं. चुनाव आयोग ने इन सीटों को भरने के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान शनिवार को किया है.

यह भी पढ़ें ः बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 108, दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में रविशंकर प्रसाद की सीट खाली हुई है. रविशकंर प्रसाद पहले राज्यसभा के सदस्य थे. लोकसभा चुनाव में वो बिहार के पटना साहिब से जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं. वहीं, गुजरात से अमित शाह और स्मृति ईरानी की सीटें खाली हुई हैं. अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. वहीं स्मृति ईरानी अमेठी से जीतकर संसद गई हैं.

यह भी पढ़ें ः BMW भारत में 27 जून को लॉन्च करने वाली है अपनी ये दमदार बाइक, जानें फीचर्स

वहीं, ओडिशा की तीन सीट लोकसभा चुनाव में खाली हुई हैं. ओडिशा से बीजद के अच्युतानंद सामांत लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंचे. वहीं, राज्यभा सदस्य प्रताप केशरी देब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. जबकि सौम्य रंजन पटनायक के इस्तीफे की वजह से राज्यसभा की सीट खाली हुई. चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों के लिए 5 जुलाई को चुनाव कराने का निर्णय लिया है.