logo-image

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 5 शहीदों का लिया बदला, जैश कमांडर फैयाज पंजू समेत 2 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू अपने साथियों को मार गिराया.

Updated on: 30 Jul 2019, 06:27 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू अपने साथियों को मार गिराया.

फैयाज पंजू वहीं आतंकी है, जिसने 12 जून 2019 में अनंतनाग के केपी रोड पर सुरक्षा बलों पर हुए हमले की साजिश को रचा था. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान और अनंतनाग के थाना प्रभारी अरशद खान शहीद हुए थे. सुरक्षा बल इसे बड़ी कामयाबी मान रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि बिजबेहाड़ा इलाके के काथोवोपजान गांव में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस विभाग के एसओजी के विशेष दल ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें:रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नौकरियों में कटौती रेलवे ने किया खंडन

सुरक्षाबलों को देखते ही छुपे हुए आतंकवादी उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने फैयाज पंजू समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया है.