logo-image

बीजेपी शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों की ‘लिंचिंग’ दंडाभाव के साथ जारी : येचुरी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा-शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या (लिंचिंग) बिना किसी दंड के जारी है.

Updated on: 29 Jul 2019, 06:03 AM

नई दिल्ली:

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा-शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या (लिंचिंग) बिना किसी दंड के जारी है.

येचुरी उत्तर प्रदेश में अज्ञात लोगों द्वारा सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन की पीट-पीट कर हत्या किये जाने संबंधी रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार अमेठी जिले के गोदिया का पुरवा गांव में शनिवार की रात को सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी अमानुल्लाह (64) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान में किशोरी से गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता की नग्न तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली

येचुरी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों की लिंचिंग बिना किसी दंड के जारी है. पीड़ित व्यक्ति सेना का एक सेवानिवृत्त अधिकारी था जिसे उस राजनीतिक विचाराधारा से प्रेरित घृणा का सामना करना पड़ा जहां ‘लिंचर्स’ को दंडित करने के लिए जिम्मेदार लोग उनकी रक्षा करते हैं.'