logo-image

Video: SIMI एनकाउंटर पर बीजेपी ने थपथपाई पीठ, विपक्ष ने उठाए सवाल

SIMI के आठ कथित आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू, एआईएमआईएम और आप सहित कई दलों ने MP पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

Updated on: 01 Nov 2016, 03:01 PM

नई दिल्ली:

स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के आठ कथित आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस, बीएसपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, जेडीयू, एआईएमआईएम और आप सहित कई दलों ने मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस और राज्य सरकार का कहना है कि भोपाल जेल से भागे सिमी के आरोपी आतंकियों की जवाबी कार्रवाई में मौत हुई है।

कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जेल ब्रेक पर सवाल उठाते हुए कहा, क्यों केवल मुस्लिम ही जेल से भागते हैं, हिन्दू नहीं? उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है। मैं कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करता हूं।' वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'भोपाल एनकाउंटर की न्यायिक जांच हो।'

बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने पूछा, 'सिमी के सभी कथित सदस्यों को पकड़ा क्यों नहीं गया।'

सीपीआई (एम)
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई (एम) ने कहा कि इस मामले की जांच NIA नहीं बल्कि न्यायिक जांच हो। उन्होंने कहा, जिस तरीके से जेल से भागे और खोजा गया और उन्हें मारा गया। यह जांच का विषय है।

आरजेडी
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी भोपाल जेल ब्रेक और एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, एनकाउंटर पर संदेह है, इसकी जांच होनी चाहिए।'

जेडीयू
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा कि इस एनकाउंटर की जांच हो।

एआईएमआईएम
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहाद उल मुस्‍लिमीन सुप्रीमो असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट मामले की निगरानी करे। जिससे की सच सामने आ सके। जो कुछ भी हुआ उससे अल्पसंख्यकों के मन में डर का माहौल है।

और पढ़ें: जानिए, क्या है SIMI, भारत में क्यों लगा है इस पर बैन

आप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'यह मोदी राज है। फर्जी एनकाउंटर, फर्जी मामले, रोहित वेमुला, केजी बंसल, मिसिंग नजीब, दलित अत्याचार, एबीवीपी की गुंडई, आरएसएस, गऊ रक्षक।' उन्होंने मामले की जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है।

और पढ़ें: SIMI के वो कथित आतंकी, जिन्हें MP पुलिस ने मार गिराया

विपक्षी दलों के हमलावर रूख के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा, 'दिग्विजय का बयान पार्टी का बयान है क्या?' वहीं बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा, 'हम इसकी निंदा करते हैं, राजनीतिक दल देश विरोधी ताकत के साथ खड़े हैं। जो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है।'

और पढ़ें: SIMI के आठ आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में