logo-image

शशि थरूर ने मंदिर दुर्घटना की जांच की मांग की, कही ये बातें

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मंगलवार को यहां एक मंदिर में हुई दुर्घटना की जांच की मांग की है.

Updated on: 16 Apr 2019, 10:42 PM

नई दिल्ली:

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मंगलवार को यहां एक मंदिर में हुई दुर्घटना की जांच की मांग की है. तीसरी बार इस सीट से जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहे थरूर को इस दुर्घटना के कारण सिर में आठ टांके लगाने पड़े हैं.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद थरूर ने कहा, 'मेरी 86 वर्षीय मां ने कहा कि उन्होंने कभी भी 'तुलाभरम' के टूटने के बारे में नहीं सुना है. इसलिए यह जरूरी है कि इसकी जांच कराई जाए. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मामले में जांच के लिए पहले ही पुलिस को पत्र लिख दिया है. पता तो चले कि वास्तव में किया हुआ,'

इसे भी पढ़ें: यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत

यह घटना प्रसिद्ध गांधारी अम्मां मंदिर में तब हुई, जब वह वहां पारंपरिक हिंदू नववर्ष मनाने के लिए गए थे.

मंदिर की परंपरा के अनुसार, थरूर तराजू पर बैठकर पूजा कर रहे थे, तभी अचानक तराजू का संतुलन बिगड़ गया और यह उनके सिर पर गिर गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की.