logo-image

गृह सचिव के पद पर नियुक्त हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला

असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.

Updated on: 22 Aug 2019, 06:12 PM

नई दिल्ली:

असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. पहले इस पद पर राजीव गौबा थे, जिन्हें बुधवार को अगले कैबिनेट सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः रेलवे को मिलेगी बड़ी सौगात, 7th Pay Commission होगा लागू, रेलवे कर्मचारियों की सैलरी का अंतर होगा कम

भारतीय प्रशासन सेवा (आईएएस) के 1984-बैच के अधिकारी भल्ला वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला की नए गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी.

यह भी पढ़ेंः सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड मांगी 

गुरुवार को जारी कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, उनका दो साल का कार्यकाल अगस्त 2021 तक होगा. भल्ला 24 जुलाई को विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में नियुक्त होने से पहले केंद्रीय ऊर्जा सचिव के रूप में कार्यरत थे.