logo-image

Karnataka floor test: हिंसा की आशंका को देखते हुए बेंगलुरु में धारा 144 लागू

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सियासी हलचल तेज हो गई है. प्रशासन ने राजधानी में 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू कर दी है. इस दौरान शराब की दुकानें, पब और वार सभी को बंद करने का निर्देश दिया है.

Updated on: 23 Jul 2019, 06:18 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सियासी हलचल तेज हो गई है. प्रशासन ने राजधानी में 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू कर दी है. इस दौरान शराब की दुकानें, पब और वार सभी को बंद करने का निर्देश दिया है.

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, 'आज और कल हम शहर भर में धारा 144 लगाया गया है. सभी पब, शराब की दुकानें 25 तारीख तक बंद रहेंगी. अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उन्हें दंडित किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक कुछ देर में कुमारस्वामी सरकार फ्लोर टेस्ट कराएगी. जिसमें सरकार बहुमत साबित करने में विफल हो सकती है और कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.